खेल

Ban vs SA: दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को सात विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

जोहान्सबर्ग। तीन मैचों की वनडे सीरीज (three match one-day series) में जोहान्सबर्ग में खेले गए दूसरे वनडे में बांग्लादेश (Bangladesh) को सात विकेट से हराते हुए दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने अफिफ होसैन (72) की बदौलत 194/9 का स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने क्विंटन डिकॉक (62) की बदौलत आसानी से मैच जीत लिया।


पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 94 के स्कोर पर छह विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद अफिफ (72) और मेहदी हसन मिराज (38) ने सातवें विकेट के लिए 86 रन जोड़ते हुए बांग्लादेश को 194 के स्कोर तक पहुंचाया था। दक्षिण अफ्रीका के लिए कगीसो रबाडा ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका को डिकॉक (41 गेंद 62 रन) ने शानदार शुरुआत दिलाई। काइल वीरेन (58*) ने अपनी टीम को 38वें ओवर में जीत दिलाई।

रबाडा ने वनडे क्रिकेट में दूसरी बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया है। रबाडा ने लिटन दास (15), शाकिब अल हसन (0), यासिर अली (2), अफिफ होसैन (72) और मेहदी हसन (38) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उन्होंने अपने 10 ओवर में केवल 39 रन खर्च करते हुए ये विकेट हासिल किए हैं। रबाडा ने वनडे में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (6/16) भी बांग्लादेश के खिलाफ ही किया है।

डिकॉक ने लक्ष्य का पीछा करते हुए धुंआधार बल्लेबाजी की थी और 26 गेंदों में ही अपना 28वां अर्धशतक पूरा कर लिया था। उन्होंने 41 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली जिसमें नौ चौके और दो छक्के शामिल थे। यह बांग्लादेश के खिलाफ उनका दूसरा अर्धशतक था। वनडे में डिकॉक ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने 400 रन भी पूरे कर लिए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ उनका वनडे औसत 59.42 का हो गया है।

Share:

Next Post

ISL 2021-22: हैदराबाद बना चैम्पियन, केरला को पेनल्टी शूटआउट में हराया

Mon Mar 21 , 2022
बैंगलुरु। इंडियन सुपर लीग (ISL) 2021-22 (Indian Super League (ISL) 2021-22) के फाइनल में हैदराबाद FC (Hyderabad FC) ने केरला ब्लास्टर्स (Kerala Blasters) को पेनल्टी शूटआउट में हराते हुए खिताब जीत लिया है। 2019-20 में पहली बार लीग का हिस्सा बनने वाली हैदराबाद का यह पहला खिताब (Hyderabad’s first title) है। 90 मिनट के खेल […]