विदेश

Bangladesh: हिंदूओं के घरों में तोड़फोड़ करने वाला मुख्य आरोपी अरेस्‍ट

ढाका। बांग्लादेश के सिलहट (Sylhet) में पुलिस ने शनिवार को इस सप्ताह के शुरू में 87 हिंदू परिवारों के घरों में तोड़फोड़ करने के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया किया। पुलिस जांच ब्यूरो (PBI) के अधिकारियों द्वारा शाहिदुल इस्लाम नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, वह स्थानीय बांग्लादेश अवामी जुबो लीग इकाई( Awami Jubo League unit) का अध्यक्ष है।

उप महानिरीक्षक (DIG) बानू कुमार मजुमदार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इस शख्स को शनिवार को मौलवीबाजार जिले (Moulvibazar district) के कुलौरा (Kulaura) से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि बुधवार को यह हमला एक हिंदू युवक द्वारा सोशल मीडिया पर इस्लामिक वकालत करने वाले समूह हेफज़त-ए-इस्लाम बांग्लादेश (Hefazat-e-Islam Bangladesh) के संयुक्त महासचिव मौलाना मामूनुल हक ( Maulana Mamunul Haque) की आलोचना करने के एक दिन बाद हुआ था।


बानू कुमार ने बताया कि बाद में युवक को गिरफ्तार कर लिया गया था। दरअसल सुनामगंज के शल्ला उफजिला( Sunamganj’s Shalla upazila) में सैकड़ों हेफजत समर्थकों (Hefajat supporter) ने घरों पर हमला किया। हमलावरों ने परिवारों से पैसे और सोने के गहने भी लूटे। हालांकि मुख्य आरोपी हिरासत में है वहीं क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने मामूनुल हक (Mamunul Haque) की गिरफ्तारी की मांग की है। इससे पहले गुरुवार रात को हमले में शामिल होने के आरोप में 22 स्थानीय लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

Share:

Next Post

CM शिवराज ने फिर चेताया, MP में फिर बन रही संकट की स्थिति, सभी अनिवार्य रूप से लगाएं मास्क

Sat Mar 20 , 2021
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार गंभीर हो रहा है। प्रदेश में एक बार फिर संकट की स्थिति बन रही है। कोविड-19 के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए प्रदेश के इंदौर, भोपाल एवं जबलपुर शहरों में शनिवार रात 10.00 बजे से सोमवार प्रात: […]