देश व्‍यापार

भारत बंद में आज शामिल नहीं होंगे बैंक कर्मचारी संगठन


नयी दिल्ली । बैंक कर्मचारी संगठनों (Bank employees organizations) ने आज किसानों के ‘भारत बंद’ में शामिल नहीं होने का ऐलान किया है। हालांकि, उन्होंने नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन किया है। पिछले एक सप्ताह से ज्यादा समय से दिल्ली की सीमा पर डटे किसानों ने मंगलवार को भारत बंद का आह्वान किया है।

अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ (एआईबीओसी) के महासचिव सौम्य दत्ता ने कहा कि संगठन किसानों के आंदोलन का समर्थन करता है लेकिन वह उनके बंद में शामिल नहीं होगा।

इसी तरह अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) के महासचिव सी. एच. वेंकटचलम ने कहा कि संगठन हड़ताल पर नहीं जाएगा लेकिन वह किसानों के विरोध का समर्थन करता है। उन्होंने कहा कि किसानों को समर्थन देने के लिए उसके सदस्य मंगलवार को काम पर कालपट्टी बांध कर जाएंगे। वहीं बैंकों में कामकाज शुरू होने से पहले और बाद में किसानों के समर्थन में तख्तियां लेकर प्रदर्शन भी करेंगे।

Share:

Next Post

‘भारत बंद’ जो ‘बल’ से हारे वह ‘छल’ से जीतेंगे

Tue Dec 8 , 2020
संजय सक्सेना भारत एक लोकतांत्रिक व्यवस्था वाला देश है। यहां जनबल (वोटिंग) से यह तय होता है कि कौन सरकार बनाएगा और कौन विपक्ष में बैठेगा,लेकिन जब विपक्ष जनबल को ठुकरा कर छल का सहारा लेकर जनता के फैसले पर तरह-तरह की साजिश रच के कुठाराघात करने लगता है तो देश में अस्थिरता का दौर […]