व्‍यापार

Bank of India का ग्राहकों को अलर्ट! 21 अप्रैल से बंद होगी ये सर्विस

नई दिल्ली। अगर आप बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) के ग्राहक है तो आपके लिए जरूरी खबर है। बैंक ने अपने कस्टमर्स को 21 अप्रैल 2021 से पहले Card Shield Application को अपडेट करने की अपील की है। यदि कस्टमर ऐसा नहीं करते हैं तो अगले दिन 22 मार्च से यह कार्ड काम नहीं करेगा। बैंक ऑफ इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी है।

बैंक के मुताबिक, बैंक के ग्राहकों को डेबिट कार्ड पर मॉनिटरिंग और कंट्रोल की सुविधा मिलती है। बैंक ने अब इस सर्विस को BOI मोबाइल ऐप और इंटरनेट बैंकिंग के साथ इंटिग्रेट किया है। इसलिए ग्राहक अब बैंक के मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करें। बैंक ऑफ इंडिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि डेबिट कार्ड के लिए कार्ड शिल्ड (Card Shield ) आवेदन की समाप्ति के लिए सूचना! नीचे BOI मोबाइल बैंकिंग ऐप डाउनलोड करने के लिए,

कार्ड शिल्ड के जरिए यूजर्स अपने कार्ड पर पूरी तरह कंट्रोल रख पाते हैं। इससे यूजर्स को यह पता चलता रहता है कि उन्हें डेबिट कार्ड का कब, कहां, कैसे और कितना इस्तेमाल करना है। यदि किसी कस्टमर का का कार्ड मिसप्लेस हो जाता है तो बैंक के इस ऐप की मदद से कार्ड को ऑफ किया जा सकता है। ऑनलाइन ट्रांजैक्शन होने पर ग्राहकों को नोटिफिकेशन मिलेगा। इस कार्ड की लिमिट भी तय की जा सकती है। कार्ड शिल्ड के तहत Transactions Near You की भी सुविधा देता है।

Share:

Next Post

श्रीलंका में रावण ने माता सीता को बनाया था बंदी, वहां से अयोध्या लाया जाएगा पत्थर

Sat Mar 20 , 2021
अयोध्या। श्रीलंका स्थित सीता एलिया के पत्थर का अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में इस्तेमाल किया जाएगा। ऐसा माना जाता है कि माता सीता को रावण ने श्रीलंका में इसी स्थान पर बंदी बनाकर रखा था। श्रीलंका में भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट में कहा, “अयोध्या में राम मंदिर के लिए श्रीलंका स्थित सीता एलिया […]