देश व्‍यापार

दिसंबर में 18 दिन बंद रहेंगे बैंक, हड़ताल और छुट्टियों के कारण नहीं होगा कामकाज

नई दिल्‍ली (New Delhi) । दिसंबर (December) त्योहारों का महीना नहीं है फिर भी इसमें कुल 18 दिन बैंक बंद (Bank Holiday) रह सकते हैं। इसमें गैजेटेड हॉलीडे, साप्ताहिक अवकाश और दूसरे व चौथे शनिवार की छुट्टी के अलावा बैंक कर्मचारियों (bank employees) की देशव्यापी छह दिन की हड़ताल भी है। यह हड़ताल अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग दिन हो रही है।
बता दें ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉइज एसोसिएशन (AIBEA) ने दिसंबर में 6 दिन की देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है, जिससे अलग-अलग तारीखों पर विभिन्न बैंक प्रभावित होंगे। जैसे 4 दिसंबर 2023 को पंजाब नेशनल बैंक (PNB), पंजाब और सिंध बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। ऐसे में बैंक शाखाओं में कामाकज प्रभावित रहेगा।


इन बैंकों में भी हड़ताल
5 दिसंबर 2023: बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया
6 दिसंबर 2023: केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
7 दिसंबर 2023: इंडियन बैंक, यूको बैंक
8 दिसंबर 2023: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र
11 दिसंबर 2023: सभी निजी बैंक

रिजर्व बैंक की Holiday List दिसंबर 2023
1 दिसंबर 2023 – राज्य स्थापना दिवस के कारण अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में बैंक अवकाश रहेगा।
3 दिसंबर 2023- रविवार
4 दिसंबर 2023- सेंट फ्रांसिस जेवियर फेस्टिवल के कारण गोवा में बैंक बंद रहेंगे
9 दिसंबर 2023- महीने का दूसरा शनिवार और बैंक अवकाश रहेगा
10 दिसंबर 2023- रविवार
12 दिसंबर 2023- पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा के कारण मेघालय में बैंकों की छुट्टी रहेगी
13 दिसंबर 2023- लोसुंग/नामसुंग के कारण सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे
14 दिसंबर 2023- इस दिन भी लोसुंग/नामसुंग के कारण सिक्किम में बैंकों की छुट्टी रहेगी
17 दिसंबर 2023- रविवार
18 दिसंबर 2023- यू सोसो थाम की पुण्य तिथि के कारण मेघालय में बैंक अवकाश रहेगा
19 दिसंबर 2023- मुक्ति दिवस के कारण गोवा में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
23 दिसंबर 2023- महीने का चौथा शनिवार।
24 दिसंबर 2023- रविवार
25 दिसंबर 2023- क्रिसमस के चलते देशभर के बैंकों में छुट्टी रहेगी।
26 दिसंबर 2023- क्रिसमस समारोह के कारण मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।
27 दिसंबर 2023- क्रिसमस के कारण नागालैंड में बैंकों की छुट्टी।
30 दिसंबर 2023- यू कियांग नांगबाह के के कारण मेघालय में बैंक नहीं खुलेंगे।
31 दिसंबर 2023- रविवार

Share:

Next Post

स्विगी और जोमैटो को 750 करोड़ का GST नोटिस, डिलीवरी चार्ज पर टैक्स न भरने का आरोप

Thu Nov 23 , 2023
नई दिल्ली। ग्राहकों से डिलीवरी चार्ज (delivery charge) के नाम पर कमाई करने और उस पर टैक्स (Tax) न भरने के मामले में वस्तु एवं सेवा कर (GST) विभाग ने स्विगी और जोमैटो (Swiggy and Zomato) को 750 करोड़ रुपये का नोटिस (notice) भेजा है। इसमें 400 करोड़ का नोटिस जोमैटो और 350 करोड़ का […]