खेल

बीबीएल : मेलबर्न स्टार्स ने अफगानिस्तान के स्पिनर जहीर खान के साथ किया करार

मेलबर्न। मेलबर्न स्टार्स ने बिग बैश लीग (बीबीएल)के आगामी संस्करण से पहले अफगानिस्तान के स्पिनर जहीर खान के साथ करार किया है। 21 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिनर जहीर के पूर्ण बीबीएल सीजन के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है।

क्लब ने अंतरराष्ट्रीय रोस्टर में इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो और वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन को पिछले हफ्ते जोड़ने के बाद जहीर खान के साथ करार किया है। खान ने पिछले सीजन में ब्रिसबेन हीट के लिए 8 मैच खेले और आठ विकेट लिए। वह आईपीएल, कैरेबियन प्रीमियर लीग और पाकिस्तान क्रिकेट लीग में भी खेल चुके हैं।

जहीर ने एक बयान में कहा,”मैं वास्तव में इस बीबीएल सीज़न के दौरान मेलबर्न स्टार के लिए खेलने के लिए उत्सुक हूं। टीम मजबूत दिख रही है और मैं इसका हिस्सा बनने का मौका देने के लिए क्लब को धन्यवाद देना चाहता हूं। साथ ही मुझे यकीन है कि यह सीजन हमारे लिए सफल साबित होगा।”

मेलबर्न स्टार्स के मुख्य कोच डेविड हसी ने खान के साथ करार का स्वागत किया है। उन्होंने कहा,”हम इस सीज़न के लिए ज़हीर के साथ होने का इंतजार कर रहे हैं। उनकी बायीं बांह की कलाई की स्पिन से हमें कई तरह के विकल्प मिलेंगे। एडम ज़म्पा, टॉम ओ’कोनेल, क्लिंट हिंचलिफ़ और हमारे कप्तान बेन मैक्सवेल के साथ जहीर का मिश्रण शानदार होगा। टीम में हम स्पिनरों के समूह से खुश हैं।” (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

यूको बैंक ने होम लोन पर ब्‍याज दर 0.25 फीसदी घटाई

Thu Nov 19 , 2020
नई दिल्‍ली। एचडीएफसी के बाद सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक ने होम लोन पर ब्याज दर 0.25 फीसदी घटा दी है। बैंक की संशोधित दरें प्रभाव में आ गई है। बैंक ने एक बयान जारी कर कहा कि होम लोन पर संशोधित नई ब्याज दर 6.90 फीसदी से शुरू होगी। भले ही कर्ज की राशि […]