खेल

बीबीएल : मेलबर्न स्टार्स ने तेज गेंदबाज बिली स्टानलेक के साथ किया करार

मेलबर्न। मेलबर्न स्टार्स ने बिग बैश लीग (बीबीएल) के आगामी संस्करण से पहले एडिलेड स्ट्राइकर्स के तेज गेंदबाज बिली स्टानलेक के साथ करार की घोषणा की है। इस करार के तहत स्टार्स के तेज गेंदबाज डेनियल वॉर्लल भी बदले में स्ट्राइकर्स के पास जाएंगे।

स्टानलेक ने बीबीएल में अब तक 39 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 34 विकेट लिया है। 25 वर्षीय स्टानलेक हाल के वर्षों में ऑस्ट्रेलिया के एकदिवसीय और टी 20 अंतरराष्ट्रीय टीम का हिस्सा रहे हैं और वर्तमान में वह अपनी इंडियन प्रीमियर लीग टीम, सनराइजर्स हैदराबाद के साथ संयुक्त अरब अमीरात में हैं।

मेलबर्न स्टार्स द्वारा जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में स्टानलेक ने कहा,”मेलबर्न स्टार्स बीबीएल में लंबे समय तक एक बहुत ही सफल क्लब रहा है। हालांकि उन्होंने अभी तक ट्रॉफी नहीं उठाई है, वे लगभग हर सीजन में एक मजबूत दावेदार रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि मैं आगामी संस्करण में उनके लिए कुछ महत्वपूर्ण योगदान कर सकता हूं।”

उन्होंने कहा, “मैं इस साल अंत में अपने टीम के सदस्यों से मिलने और आगे बढ़ने के लिए तैयार हूं। मुझे यकीन है कि यह सामान्य से थोड़ा अलग अभियान होगा, लेकिन यह बहुत अच्छा होगा।”

मेलबर्न स्टार्स के मुख्य कोच डेविड हसी ने कहा कि स्टानलेक गेंदबाजी इकाई में एक अलग आयाम लाएंगे और टीम अधिक संतुलित हो जाएगी।

हसी ने कहा, “एक बल्लेबाज के रूप में आप कभी भी नहीं चाहेंगे गेंद आपके ऊपर से गुजरे, जब बिली 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से एक अच्छा यॉर्कर और बाउंसर मारते हों तो उनके साथ मुकाबला करना बहुत मुश्किल हो जाता है।”

बीबीएल इस साल 3 दिसंबर से शुरू होने वाला है और शुरुआती मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स का सामना मेलबर्न रेनेगेड्स से होना है। वहीं, मेलबर्न स्टार्स 5 दिसंबर को अपने शुरुआती मैच में सिडनी थंडर से भिड़ेगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में जेएसएल को 86.50 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

Wed Sep 9 , 2020
मुम्बई। वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (जेएसएल) को 86.50 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। जेएसएल ने बीएसई की फाइलिंग में दी जानकारी में कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आय घटने के कारण उसे 86.50 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। हालांकि, गत साल […]