खेल देश

WTC फाइनल में न्यूजीलैंड को हरा सकता है भारत, आंकड़े दे रहे गवाही

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला साउथम्पटन के एजिस बाउल में खेला जा रहा। इस मुकाबले में टीम इंडिया के अब तक 2 विकेट आउट हो गए हैं। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत की लेकिन दोनों बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए। इऩ दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी निभाई। रोहित शर्मा 34 रन बनाकर आउट हुए। वहीं शुभमन 28 रन बनाने के बाद पवेलियन लौटे।

मैच शुरु होने से पहले कई क्रिकेट विशेषज्ञों ने फाइनल में न्यूजीलैंड को जीत का दावेदार बताया। वहीं कुछ का कहना है कि भारत के आगे न्यूजीलैंड की राह आसान नहीं होगी। लेकिन अगर हम आंकड़ों की बात करनें तो भारत को ये मुकाबला जीतना ही चाहिए।

भारतीय क्रिकेट टीम का इतिहास रहा है कि उसने आईसीसी चैंपिययंस ट्रॉफी सहित वर्ल्ड कप फाइनल भी टॉस हारने के बाद जीता है। साउथम्पटन में खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में विराट कोहली टॉस हार गए। वैसे टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट का टॉस हारने के बाद मैच हारने का भी इतिहास रहा है। आइए हम आपको बताते हैं कि भारत ने कौन-कौन विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में टॉस हारने के बाद जीती है। 


क्रिकेट विश्व कप 1983
कपिल देव की कप्तानी में भारत ने पहली बार साल 1983 में विश्व कप जीता था। लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स पर खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने फाइनल में उस समय की सबसे धुरंधर टीम वेस्टइंडीज को 43 रनों से शिकस्त दी थी। खास बात ये है कि यह विश्व कप फाइनल मैच भारत ने टॉस हारने के बावजूद जीता था।

क्रिकेट विश्व कप 2011
भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई में खेले गए 2011 क्रिकेट विश्व कप फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से रौंदा। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया दूसरी बार विश्व कप जीतने में सफल रही। भारत ने इस खिताबी मुकाबले में टॉस हारा था।

चैंपियंस ट्रॉफी 2013
साल 2013 में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचा। बर्मिघम में खेले गए खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 5 रनों से हराया था। यह फाइनल भी भारत ने टॉस हारने के बावजूद जीता था।

Share:

Next Post

चिराग पर भारी पड़े चाचा पारस, एलजेपी की सभी कमेटियां की भंग, चारों सांसदों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी

Sat Jun 19 , 2021
पटना। चिराग पासवान (Chirag Paswan) के चाचा और सांसद पशुपति कुमार पारस (MP Pashupati Kumar Paras) के नेतृत्व में लोक जनशक्ति पार्टी Lok Janshakti Party(LJP) गुट ने राष्ट्रीय, राज्य कार्यकारिणी और विभिन्न प्रकोष्ठों की समितियों को भंग (dissolution of committees) करते हुए अपने चारों सांसदों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। इसके तहत सांसद चौधरी महबूब […]