टेक्‍नोलॉजी

Mozilla Firefox करते हैं यूज तो हो जाएं सावधान, सरकार ने जारी की चेतावनी!

डेस्क: अगर आप अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप और कंप्यूटर में Mozilla firefox इस्तेमाल करते हैं तो आपको सावधान हो जाना चाहिए, क्योंकि सरकार ने इसको लेकर सीरियस अलर्ट जारी किया है. दरअसल सरकार ने ये अलर्ट साइबर फ्रॉड से बचने के लिए जारी किया है और इस चेतावनी को सरकार की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने जारी किया है. आपको बता दें CERT समय-समय पर ऐसे अलर्ट जारी करती रहती है.

बग्स की वजह से जारी किया अलर्ट
CERT-IN ने मोजिला फायरफॉक्स को लेकर ये अलर्ट इस लिए जारी किया है, क्योंकि इसमें काफी बग्स है, जो आपके पर्सनल डेटा को चोरी कर सकते हैं और आपको फाइनेंशियल नुकसान उठाना पड़ सकता है. अगर आप मोजिला फायरफॉक्स को यूज करते हैं, तो आपको सावधान हो जाना चाहिए.


मोजिला फायरफॉक्स के इन वर्जन में ज्यादा खतरा
CERT-IN की रिपोर्ट के मुताबिक मोजिला फायरफॉक्स के Firefox ESR versions before 115.5.0, Mozilla Thunderbird version before 115.5 या फिर Firefox iOS versions before 120 वर्जन का इस्तेमाल करना खतरनाक हो सकता है. अगर आपके पास ये वर्जन हैं तो आपको सावधान हो जाना चाहिए, क्योंकि इन वर्जन में बग्स पाए गए हैं.

यूजर्स तुरंत करें अपडेट
सुरक्षा एजेंसी की तरफ से बताया गया कि अगर फायरफॉक्स का इस्तेमाल करते हैं तो इसे तुरंत ही अपडेट कर लें. इसके साथ ही फायरफॉक्स ब्राउजर को आटोमैटिक अपडेट में सेट करने के लिए कहा गया है. आपको बता दें कि सिक्योरिटी एजेंसी ने पिछले कुछ दिनों में कई सारे अलर्ट जारी किए हैं. हाल ही में एजेंसी की तरफ से एडोबे एप्लिकेशन को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया था.

Share:

Next Post

बैंकॉक जा रही फ्लाइट में पति-पत्नी के बीच हुई फाइट, बदलना पड़ा रूट; दिल्ली में लैंडिंग

Wed Nov 29 , 2023
नई दिल्ली: म्युनिख से बैंकॉक जा रहे लुफ्थांसा के एक विमान की बुधवार (29 नवंबर) को दिल्ली में लैंडिंग करवानी पड़ी. विमान की लैंडिंग के पीछे की वजह बेहद चौंकाने वाली है. फ्लाइट में सवार एक दंपति के बीच कहासुनी हो गई, जो बहुत ज्यादा बढ़ गई. ऐसी नौबत आ गई कि विमान को दिल्ली […]