img-fluid

उज्जैन में मधुमक्खियों का हमला, टीआई की मौत, कई पुलिसकर्मी घायल

June 04, 2025

उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) के मक्सी रोड स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल (Police Training School) में अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया (bees attacked), जिससे यहां बैठे लगभग चार पुलिस कर्मी इनकी चपेट में आ गए. मधुमक्खियों का हमला अचानक हुआ जिससे किसी को भी बचने या भागने का मौका नहीं मिला. कोई भी मधुमक्खियां से बचने का प्रयास करता. इसके पहले ही मधुमक्खियां ने सभी को घायल कर दिया था. मधुमक्खियों के इस हमले में बड़ी बात यह सामने आई कि इस घटना में पवासा थाना प्रभारी की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन पुलिसकर्मी जिला अस्पताल में भर्ती है जिनका उपचार किया जा रहा है.

पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ट्रेनिंग सेंटर की एसपी अंजना तिवारी ने बताया कि दोपहर को अचानक हवा चल रही थी. उसी समय पवासा थाना प्रभारी रमेश कुमार धुर्वे, पुलिस जवान दिनेश पटेल व दो अन्य के साथ शेड में बैठे हुए थे, लेकिन तभी अचानक इन लोगों पर मधुमक्खी ने हमला कर दिया. सभी लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए भागने का प्रयास भी किया लेकिन तब तक मधुमक्खियां के झुंड ने उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया था. सभी लोगों को तुरंत उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां पवासा थाना प्रभारी रमेश कुमार धुर्वे की मौत हो गई जबकि अन्य तीन का उपचार अभी भी जारी है.


जिला अस्पताल में मधुमक्खी के काटने पर उपचार ले रहे घायल दिनेश पटेल ने बताया कि यह घटना इतनी तेजी से घटित हुई कि हम लोग कुछ समझ ही नहीं पाए. पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में तो मधुमक्खियों का कोई छत्ता भी नहीं है. यह मधुमक्खियां कहां से आई यह हमें पता नहीं है. जिला अस्पताल के डॉ गगनसिंह परिहार ने बताया कि सुनने में भले ही यह मामला सामान्य लग रहा हो लेकिन यह बात सच है. अगर बड़ी संख्या में मधुमक्खियां किसी पर हमला करती है तो उससे न सिर्फ व्यक्ति गंभीर रूप से घायल होता है बल्कि जान भी जा सकती है.

पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर मधुमक्खियों के हमले से पुलिस जवानों के घायल होने की जानकारी जैसे ही अन्य लोगों को मिली तो कुछ देर के लिए अपरा तफरी मच गई. यहां से तुरंत सभी लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने घायलों का उपचार करना शुरू कर दिया था.

Share:

  • आरसीबी की आईपीएल जीत के जश्न के दौरान बेंगलुरु में मची भगदड़ में 11 की मौत 50 से अधिक घायल

    Wed Jun 4 , 2025
    बेंगलुरु । आरसीबी की आईपीएल जीत के जश्न के दौरान (During RCB’s IPL Victory Celebrations) बेंगलुरु में मची भगदड़ में 11 की मौत 50 से अधिक घायल हो गए (11 Killed, over 50 Injured in stampede in Bengaluru) । मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने घटना पर दुख जताया और बॉरिंग अस्पताल का दौरा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved