इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मधुमक्खियों ने मां और उसके दो मासूम को घेरा, छोटे बच्चे की मौत

इंदौर (Indore)। धार जिले के एक गांव में रहने वाली महिला अपने दो मासूम बच्चों को लेकर खेत में जा रही थी। इस बीच तीनों को मधुमक्खियों ने घेर लिया। घटना में महिला के छोटे बच्चे की मौत हो गई। उसे कई जगह मधुमक्खियों ने डंक मारे थे, जिसके चलते शरीर की कोशिकाओं ने काम करना बंद कर दिया और उसकी जान नहीं बच पाई। एमवाय पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार रात 1 बजे एमवाय अस्पताल में इलाजरत 3 वर्षीय रवींद्र पिता दीपक भावेल निवासी धरमपुरी के पास लुन्हेरा की मौत हो गई। उसे धार के भोज जिला अस्पताल से यहां रैफर किया था।


दरअसल रवींद्र और उसका 5 वर्षीय बड़ा भाई आर्यन मां अंजू के साथ घर से पैदल-पैदल खेत के लिए निकले थे। वे करीब 200 मीटर ही चले थे कि मधुमक्खियों का झुंड उड़ता हुआ आया और तीनों पर चिपक गया। अंजू दोनों बेटों को लेकर गांव की तरफ भागी। इसके बाद ग्रामीणों ने तीनों को पहले पास के अस्पताल लेकर पहुंचे। बाद में धार के भोज अस्पताल लेकर गए। रवींद्र के पूरे शरीर पर मधुमक्खियों के झुंड ने डंक मार दिए थे, जिसके चलते उसके पूरे शरीर में सूजन आ गया था। धार के जिला अस्पताल के डाक्टरों ने कुछ मधुमक्खियों के डंक तो वहीं निकाल दिए, लेकिन रवींद्र की हालत बिगड़ती जा रही थी। उसे रात एक बजे एमवाय अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। इस दौरान रवींद्र के मुंह के अंदर और सांस नली तक मधुमक्खियों के डंक धंसे थे, जिसके चलते उसे सांस लेने में भी दिक्कत आ रही थी। बाद में उसकी मौत हो गई। अंजू और उसके बड़े बेटे आर्यन की हालत में सुधार है।

Share:

Next Post

सूने मकानों को निशाना बनाने वाले जोबट के दो शातिर चोर धराए

Thu Oct 19 , 2023
हथियार के साथ सोने-चांदी के आभूषण बरामद इंदौर (Indore)। सूने मकानों को निशाना बनाने वाली बाग-टांडा और जोबट की गैंग इन दिनों शहर में सक्रिय है। अब तक शहर की पॉश कॉलोनियों में गैंग सूने मकानों में घुसकर वारदात कर चुकी है। ऐसी ही जोबट की एक गैंग के दो सदस्यों को कल रात पुलिस […]