राजनीति

बंगाली अभिनेता यश दासगुप्ता ने ली भाजपा की सदस्‍यता

कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी लगातार वहां पर अपनी स्थिति मजबूत करने में लगी हुई है. इसको लेकर जहां वे विरोधी पार्टी के बड़े राजनेताओं को अपने खेमे में लेकर आ रही है तो वहीं फिल्मी हस्तियों को भी पार्टी में शामिल करवा रही है. कोलकाता में बुधवार को बंगाली एक्टर यश दासगुप्ता को बीजेपी में शामिल कराया गया हैं.


गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में अगले कुछ महीने में चुनाव होने जा रहा है. 2019 के लोकसभा चुनाव में वहां की 42 सीटों में से अप्रत्याशित 18 सीटों पर शानदार जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी इस बार वहां पर अपने लिए मौका देख रही है. यही वजह है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर गृह मंत्री अमित शाह तक वहां का दौरा कर चुके हैं. इसके साथ ही, पार्टी की तरफ से लगातार चुनाव को लेकर सियासी रणनीति बनाकर धुआंधार कैंपेन किए जा रहे हैं.

इससे पहले, बीजेपी ने ममता बनर्जी के बेहद करीबी और राज्य की टीएमसी सरकार में मंत्री रहे शुभेंदु अधिकारी को अपने पाले में लाने में कामयाब रही. राजनीतिक जानकारों का यह मानना था कि शुभेंदु का टीएमसी को छोड़कर जाना चुनाव से ठीक पहले यह ममत बनर्जी के लिए बड़ा झटक हो सकता है. इसके अलावा, और भी कई टीएमसी के नेता धीरे-धीरे पार्टी छोड़कर बीजेपी के पाले में आए हैं.

Share:

Next Post

प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेटिव योजना को केन्‍द्र सरकार की मंजूरी

Wed Feb 17 , 2021
नई दिल्‍ली। रोजगार को बढ़ावा देने के लिए केन्‍द्रीय कैबिनेट ने Production Linked Incentive की स्कीम को मंज़ूरी दी है. बुधवार को केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा- “आत्मनिर्भर भारत की योजना में भारत विनिर्माण हब बने यह हम सबकी कोशिश है. प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव का मतलब है कि पहले उद्योग लगाओ, फिर निर्माण शुरू […]