भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

भारत जोड़ो यात्रा कल आएगी..सभा स्थल के बाहर नाश्ते की व्यवस्था

  • आज दोपहर 2 बजे बाद इंदौर रोड बंद-देवास होकर जाना होगा-कल शहर के कई आंतरिक मार्गों का ट्रेफिक डायवर्ट रहेगा

उज्जैन। कल 29 नवम्बर को सुबह 6 बजे राहुल गाँधी सांवेर से पैदल चलकर उज्जैन में प्रवेश करेंगे। इसी दिन शाम को उनकी सामाजिक न्याय परिसर में आम सभा होगी। इसके पहले आज दोपहर से ही ट्रेफिक व्यवस्था में बदलाव हो जाएगा। कल आमसभा पहुँच मार्ग की ओर आने वाले कई रास्तों का तड़के से ही ट्रेफिक डायवर्ट कर दिया जाएगा। सभा स्थल के बाहर अरूण वर्मा मित्र मंडली द्वारा नाश्ते की व्यवस्था की गई है।
राहुल गाँधी भारत जोड़ो यात्रा लेकर कल सुबह 6 बजे सांवेर से उज्जैन के लिए रवाना होंगे। सुबह 10 बजे के करीब राहुल की यात्रा उज्जैन में प्रवेश करेगी। निनोरा में यात्रा के पहुँचने पर यहाँ राहुल गाँधी नाश्ता करेंगे और आराम करेंगे। इसके बाद वे यहाँ से आगे बढ़कर दोपहर 2 बजे तपोभूमि के लिए रवाना होंगे। इसके बाद वे दोपहर पौने 3 बजे तक यहाँ से महाकाल मंदिर दर्शन हेतु रवाना होंगे। महाकाल दर्शन के बाद राहुल गाँधी सामाजिक न्याय परिसर तक पैदल यात्रा कर पहुँचेंगे और शाम 4 बजे यहाँ सभा लेंगे। इसके बाद 5.50 बजे राहुल गाँधी सामाजिक न्याय परिसर से पैदल यात्रा शुरु कर सुरासा की ओर रवाना होंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे। 30 नवम्बर की सुबह 6 बजे राहुल गाँधी सुरासा से नजरपुर के लिए पैदल यात्रा लेकर रवाना होंगे। इधर राहुल गाँधी के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने राहुल गाँधी की यात्रा के प्रवेश मार्ग से लेकर महाकाल और फिर आमसभा स्थल से वापसी मार्ग तक की ट्राफिक व्यवस्था का प्लान दो दिन के लिए तैयार किया है। इसमें आज दोपहर 2 बजे से सीधे इंदौर-उज्जैन जाने वाले मार्ग को डायवर्ट कर दिया जाएगा।



इंदौर जाने वाले लोगों को प्रशांतिधाम होकर देवास जाना होगा। इसी तरह कल सुबह 4 बजे से इंदौर जाने वाले सभी वाहन शाम 4 बजे तक प्रशांतिधाम से मारूति शोरूम तिराहा होते हुए देवास होकर इंदौर जा सकेंगे। बडऩगर, नागदा के वाहन इंदौर जाने के लिए उन्हेल तिराहा से मोहनपुरा ब्रिज होते हुए प्रशांतिधाम पहुँचेंगे और यहाँ से देवास होकर इंदौर पहुँचेंगे। मक्सी रोड से आने वाले वाहन पांडयाखेड़ी चौराहा होते हुए पाईप फेक्टरी से देवास होकर इंदौर जाएँगे। आगर रोड के वाहन एम.आर. 5 रिंग रोड से होकर श्री सिंथेटिक्स चौराहा होते हुए सेफी पेट्रोल पंप देवास रोड पर पहुँचेंगे और यहाँ से इंदौर जा सकेंगे। इसी तरह चामुण्डा चौराहा से लेकर कोयला फाटक की ओर आने-जाने वाले वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे, केवल आवश्यक सेवाओं वालों को ही आने-जाने दिया जाएगा। कल भारत जोड़ो यात्रा लेकर उज्जैन आ रहे राहुल गाँधी की आमसभा में पहुँचने वाले नागरिकों और कार्यकर्ताओं के लिए एनएसयूआई और दिशा छात्र संगठन द्वारा नि:शुल्क स्वल्पाहार केंद्र बनाया गया है। सभा स्थल के नजदीक भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला पदाधिकारी वीरभद्र वर्मा, यश जैन व साथियों ने यह केन्द्र सुभाषचंद्र बोस तिराहा चरक अस्पताल के पास बनाया है।

Share:

Next Post

मप्र और मणिपुर के बीच पर्यटन सहित अन्य क्षेत्रों में होगा आदान-प्रदान

Mon Nov 28 , 2022
मुख्यमंत्री मणिपुर के राजकीय उत्सव संगाई महोत्सव में कहा भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मप्र और मणिपुर के मध्य पर्यटन, सांस्कृतिक और अन्य क्षेत्रों में परस्पर आदान-प्रदान बढ़ाने के प्रयास होंगे। मणिपुर एक खूबसूरत राज्य है। यह बेहतरीन राज्यों में से एक है। सुंदर वन, जल और जन-सम्पदा से परिपूर्ण भारत […]