उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

प्रवासी भारतीयों के लिए भस्मारती दर्शन की सीटें रिजर्व रहेंगी

  • कल से इंदौर में शुरू हो जाएगा प्रवासी भारतीयों का सम्मेलन

उज्जैन। नए साल में भीड़ को देखते हुए महाकाल मंदिर के गर्भगृह में कल से श्रद्धालुओं का प्रवेश शुरू हो गया। इधर कल से इंदौर में प्रवासी भारतीयों का सम्मेलन शुरू हो जाएगा। इसे देखते हुए मंदिर समिति ने प्रवासियों के लिए भस्मारती दर्शन की 300 सीटें रिजर्व कर दी है।
उल्लेखनीय है कि नववर्ष आगमन के अवसर पर मंदिर समिति ने महाकाल मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसके चलते सामान्य श्रद्धालुओं के साथ-साथ 1500 की रसीद वाले श्रद्धालुओं को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा था। मंदिर प्रशासक संदीप सोनी के मुताबिक शुक्रवार से 1500 की रसीद से 2 श्रद्धालुओं के गर्भगृह दर्शन वाली व्यवस्था को आरंभ कर दिया गया है। वहीं पूर्व की तरह सामान्य श्रद्धालुओं को भी दोपहर में 3 घंटे सप्ताह में 4 दिन दर्शन कराना शुरू कर दिए हैं।



इधर कल से इंदौर में 10 जनवरी तक प्रवासी भारतीयों का सम्मेलन शुरू होना है। इसके बाद 11 और 12 जनवरी को इंदौर में ही ग्लोबल समिट होगी। इसमें विभिन्न देशों में रहने वाले लगभग 2 हजार से अधिक प्रवासी भारतीयों के सम्मिलित होने का अनुमान है। इसे देखते हुए महाकाल मंदिर समिति ने मालवा की परंपरा के अनुरूप अतिथियों के स्वागत की तैयारी की है। महाकाल लोक में जहां एक ओर आने वाले प्रवासियों का त्रिवेणी संग्रहालय पर स्वागत तथा भ्रमण हेतु वाहन और गाईड की व्यवस्था हो चुकी है, वहीं भस्मारती में भी प्रवासियों के दर्शन के लिए 300 सीटों को रिजर्व में रखा गया है। संभवत: कल से प्रवासियों का महाकाल लोक और महाकाल दर्शन हेतु आने का सिलसिला आरंभ हो जाएगा।

Share:

Next Post

अभी तीन दिनों तक और रहेगी इसी तरह की बर्फीली ठंड

Sat Jan 7 , 2023
उत्तर की ठंडी हवाओं ने गिराया पारा, लोग जलाने लगे अलाव-सुबह का पारा हो जाता है करीब 6 डिग्री उज्जैन। शहर में उत्तर से आने वाली हवाओं के कारण ठंड बढ़ गई है। आगामी तीन दिनों तक कड़ाके की ठंड पडऩे वाली है। मौसम का मिजाज बदलने के कारण दोपहर में भी गर्म कपड़ों की […]