उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

अभी तीन दिनों तक और रहेगी इसी तरह की बर्फीली ठंड

  • उत्तर की ठंडी हवाओं ने गिराया पारा, लोग जलाने लगे अलाव-सुबह का पारा हो जाता है करीब 6 डिग्री

उज्जैन। शहर में उत्तर से आने वाली हवाओं के कारण ठंड बढ़ गई है। आगामी तीन दिनों तक कड़ाके की ठंड पडऩे वाली है। मौसम का मिजाज बदलने के कारण दोपहर में भी गर्म कपड़ों की जरूरत पडऩे लगी है। ठंड बढ़ जाने से अलाव जलने लगे हैं। उधर, शहर में पिछले तीन चार दिनों से ठंडी हवाओं के साथ कोहरे का कहर बरस रहा है, ऐसे में लोगों को ठंड से बचने के लिए आग का सहारा लेना पड़ रहा है, भयंकर ठंड और कोहरे का असर बस, ट्रेन पर साफ नजर आ रहा है, ऐसे में अगर आप भी कहीं जा रहे हैं, तो पहले बस, ट्रेन की स्थिति पता कर लें, ताकि आपको परेशान नहीं होना पड़े। एमपी सहित अन्य प्रदेशों में कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार कमजोर हो गई है, इस कारण कुछ ट्रेनों को छोडकऱ अधिकतर ट्रेनें डेढ़ से दो घंटे लेट चल रही है। जिसमें शहर से चलने वाली यूपी, बिहार साइड की ट्रेनें तो 2 से 3 घंटे तक लेट चल रही है, चूंकि दिन में भी मौसम साफ नहीं हो रहा है, इस कारण दिन में भी टाइम कवर नहीं होने के कारण जब तक कोहरा रहेगा, तब तक ट्रेनों की स्थिति ऐसी ही रहेगी, इसलिए आप ट्रेन के सफर पर जाने से पहले रेलवे के मोबाइल एप पर टेन नंबर डालकर अपडेट स्थिति चेक कर लें।



देर रात्रि सट्टे पर कार्यवाही, 20 हजार 955 रुपए जब्त
उज्जैन/नागदा। पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला द्वारा अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आकाश भूरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक पिंटू कुमार बघेल के मार्गदर्शन में थाना नागदा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से दीनदयाल चौक के पास निवासरत राजू पोरवाल और संजू पोरवाल के घर पर दबिश दी गई। यहाँ मोबाइल पर सट्टा उतारते मौके पर पकड़ा जिनके पास से सट्टा पर्ची, मोबाइल, पेन डायरी 20955 रुपये नगद तथा 11830 रुपये फोन पे के माध्यम से ग्राहकों से लेन देन पाया, दोनों आरोपियों के विरुद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

Share:

Next Post

अहमदाबाद में ग्रीन ऑर्किड बिल्डिंग के 7वें माले पर लगी आग - एक बच्ची की मौत

Sat Jan 7 , 2023
अहमदाबाद । अहमदाबाद में शाहीबाग इलाके में (In Shahibagh area Ahmedabad) ग्रीन ऑर्किड बिल्डिंग की 7वीं मंजिल पर (On the 7th floor of Green Orchid Building) आग लगने से (Fire breaks out) एक बच्ची की मौत हो गई (One Girl Dead) । कई लोग फंसे हुए हैं (Many People are Trapped) । मौके पर दमकल […]