इंदौर न्यूज़ (Indore News)

भोलाराम उस्ताद मार्ग पर कब्जे हटाए, अब मुनादी करेंगे

इन्दौर। कल नगर निगम की टीम ने भोलाराम उस्ताद मार्ग पर सीएम हेल्पलाइन पर हुई कुछ शिकायतों के चलते कब्जे हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान कुछ नेताओं से निगमकर्मियों का विवाद भी हुआ था। अधिकरियों के मुताबिक पूरे क्षेत्र में आज मुनादी की जाएगी और कल सडक़ों से कब्जे हटाने का अभियान चलाया जाएगा।


भंवरकुआं क्षेत्र के सबसे व्यस्त इलाके भोलाराम उस्ताद मार्ग पर खुली कई दुकानों के कारण अब ट्रैफिक का कबाड़ा होने लगा है। खान-पान से लेकर तमाम सामग्रियों की दुकानों के सामने वहां को बेतरतीब ढंग से खड़ा किए जाने और दुकानों के कब्जे सडक़ तक होने के कारण वहां अक्सर जाम की नौबत आती है। खासकर यह स्थिति सुबह और शाम के समय बनती है। आसपास के रहवासी भी परेशान हैं, जिसको लेकर पूर्व में भी नगर निगम की जनसुनववाई में कई लोगों ने मामले की शिकायत की थी और कल निगम की रिमूवल टीम ने वहां पहुंचकर कुछ दुकानों के कब्जे हटाए, क्योंकि इस मामले में सीएम हेल्पलाइन पर कई रहवासियों ने शिकायत की थी। कार्रवाई के लिए पहुंचे निगमकर्मियों का कुछ नेताओं से विवाद भी हुआ था। फिर भी निगम की टीम दुकानों के ओटले और बाहर तक बने शेड तोड़ चुकी थी। निगम अधिकारियों के मुताबिक आज भोलाराम उस्ताद मार्ग पर निगम की पीली जीपों से मुनादी की जाएगी और कल पुलिस बल लेकर क्षेत्र में निगम का अमला कार्रवाई करने पहुंचेगा।

Share:

Next Post

राष्ट्रपति चुनाव के लिए ट्रंप की एक और कामयाबी, नेवादा में रिपब्लिकन उम्मीदवारी की पहली रेस जीते

Fri Feb 9 , 2024
वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की रेस जीतते जा रहे हैं। दरअसल, नेवादा में रिपब्लिकन पार्टी का कॉकस का आयोजन किया गया। इस कॉकस के नतीजों में डोनाल्ड ट्रंप को जीत मिली है। इस जीत ने उन अनुमानों को और मजबूत कर दिया है, […]