भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

भोपाल: आज 154 नए केस

  • मप्र में 51 जिलों में कोरोना के एक्टिव मरीज
  • प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 22741 पहुंंचा

भोपाल। राजधानी भोपाल सहित मप्र में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। आज भोपाल में एक बार फिर से कोरोना का विस्फोट हुआ है। राजधानी में 154 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं 52 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैंं। उधर कोरोना का संक्रमण प्रदेश के 51 जिलों में फैला हुआ है। प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 22741 पहुंच गया है। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों के दौरान इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और मुरैना में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रदेश के लिए चिंता की बात ये है कि प्रदेश के छोटे जिलों में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। सोमवार को आई रिपोर्ट में प्रदेश की राजधानी में रिकॉर्ड 154 संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बीते एक सप्ताह से भोपाल में लगातार 100 से ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं। भोपाल में अब तक 4773 तक पहुंच गई है। रविवार को 5 कोरोना संक्रमितों की मौत की भी पुष्टि हुई। इधर, इंदौर में भी 120 नए केस सामने आए। रविवार को सबसे ज्यादा 837 नए मामले सामने आए। हालत यह रहे कि एक ही दिन में 52 में 47 जिलों में कोरोना के मरीज मिले। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 22741 तक पहुंच गई है। राहत की बात है कि 447 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। अब तक 15311 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। रविवार को प्रदेश में टोटल लॉकडाउन रहा। ऑनलाक-2 में 31 जुलाई तक प्रदेश में हर रविवार को टोटल लॉकडाउन किए जाने के निर्देश हैं। रविवार को 15 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए। अब यह आंकड़ा 721 तक पहुंच गया है।

इंदौर में कोरोना के 120 नए मामले
इंदौर जिले में कोरोना के 120 नए मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6155 तक जा पहुंच गई है। राहत की खबर है कि अब तक 4292 संक्रमित रोगी स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। अस्पताल में उपचाररत रोगियों की संख्या 1568 हो गई है। अब तक 1 लाख 20 हजार 324 जांच रिपोर्टों में कल जांचे गए 1867 सैंपल भी शामिल हैं, इनमें 1728 असंक्रमित और 120 संक्रमित पाए गए हैं।

जबलपुर में 5 और स्वयंसेवक पॉजिटिव
जबलपुर में रविवार को 5 और स्वयंसेवक संक्रमित निकले। शनिवार को भी यहां 14 स्वयंसेवक पाजिटिव मिले थे। दो दिन में 19 स्वयंसेवक संक्रमित मिल चुके हैं।

ग्वालियर में 70 नए मरीज मिले, 3 की मौत
ग्वालियर में जौरा के कपड़ा कारेबारी पवन मिड्डा (50) की दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई। छह दिन पहले उन्होंने सैंपल दिया था, लेकिन पॉजिटिव रिपोर्ट उनकी मौत के बाद आई। ग्वालियर में एक कोरोना संक्रमित सहित तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि 70 नए मरीज भी मिले हैं।

मुरैना में अब तक 1331 संक्रमित
मुरैना में कोरोना का खौफ बड़ता जा रहा है। अब तक यहां 1331 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। रविवार को यहां 500 से ज्यादा व्यापारी कोरोना टेस्ट के लिए पहुंच गए। लेकिन 300 टेस्ट किट ही उपलब्ध होने के कारण उन्होंने जमकर हंगामा मचाया।

रिकवरी रेट घटा
मध्यप्रदेश का रिकवरी रेट 67.74 प्रतिशत है। बीते एक सप्ताह में रिकवरी रेट में करीब तीन प्रतिशत की कमी आई है। इसकी मुख्य वजह भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और मुरैना में संक्रमण तेजी से बढऩा।

Share:

Next Post

मध्य प्रदेश में पिछले साल से ज्यादा वितरित किया यूरिया

Mon Jul 20 , 2020
कमलनाथ के ब्लैक में बंटने के आरोपों पर शिवराज का जवाब भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आरोप लगाए हैं कि प्रदेश में यूरिया की कालाबाजारी हो रही है। किसानों को महंगे दाम पर खाद खरीदना पड़ रहा है। जिस पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में पिछले साल […]