देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

भोपालः 4 लाख नागरिकों ने नहीं लगवाया दूसरा टीका

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल जिले में चार लाख नागरिकों ने समय निकल जाने के बावजूद कोरोना रोधी वैक्सीन का दूसरा टीका नहीं लगवाया है। संपूर्ण कोविड टीकाकरण के लिये घर-घर दस्तक देकर और पात्र व्यक्तियों को ढूंढकर दूसरा डोज लगाया जाएगा।

यह जानकारी संपूर्ण टीकाकरण के लिए सोमवार को कलेक्ट्रेट में सपन्न हुई बैठक में दी गई। बताया गया कि जिन लोगों ने दूसरा डोज नहीं लगवाया है, उनके लिये सघन टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। सभी एसडीएम को दूसरा टीका नहीं लगवाने वाले व्यक्तियों की सूची उपलब्ध कराई जाएगी। स्थानीय स्तर पर महिला एवं बाल विकास विभाग, नगर निगम के कर्मचारी लगातार घर-घर सर्वे कर नागरिकों को दूसरे डोज के लिये चिन्हित कर वैक्सीन लगाएंगे।

बैठक में एडीएम संदीप केरकट्टा ने कहा कि भोपाल में दूसरे डोज के पात्र नागरिकों के टीकाकरण के लिए अभियान चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत भोपाल के सभी 85 वार्ड कार्यालय एवं समस्त एसडीएम द्वारा प्रतिदिन लगभग 200 नागरिकों को वैक्सीन लगवाने के लिए सूचित किया जाएगा।

बैठक में बताया गया कि भोपाल में प्रथम डोज 19 लाख 72 हजार से अधिक नागरिकों को लगाया जा चुका है, जबकि दूसरा डोज लगभग 10 लाख 80 हजार नागरिकों को ही लगा है और 4 लाख 65 हजार से अधिक ऐसे नागरिक हैं, जिन्होंने समय पूर्ण होने पर भी अपना सेकेण्ड डोज नहीं लगवाया है। ऐसे नागरिकों के वैक्सीनेशन के लिए विशेष रणनीति तैयार की गई है, जिसके अंतर्गत ट्रेकिंग, कॉलिंग, वैक्सीनेशन के आधार पर अभियान चलाया जाएगा। भोपाल में दूसरे डोज के लिए पात्र व्यक्तियों का टीकाकरण करने और कोविड-19 टीकाकरण द्वितीय डोज के लक्ष्य पूर्ति के लिए बैठक में रणनीति तैयार की गई है।

बैठक में जिले के समस्त एसडीएम, तहसीलदार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल, नगर निगम उपायुक्त सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्रः पैरा ओलंपियन रुबिना समेत 30 खेल हस्तियां नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड से सम्मानित

Tue Oct 12 , 2021
भोपाल। पैरा ओलंपियन रूबिना फ्रांसिस, श्रेया अग्रवाल, शिवानी पवार, बुसरा खान, अमन सिंह बिस्ट, माघवेंद्र शर्मा, दीपक सिंह नरवरिया सहित 30 खेल हस्तियों को राजधानी भोपाल के मानस भवन में सोमवार शाम को आयोजित भव्य समारोह में 26वें नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स (एनएसटी) अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुमताज खान को लाइफटाइम व वरिष्ठ […]