देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

भोपालः अधिकारी को पसंद नहीं आई कांस्टेबल की मूछ, किया निलंबित

भोपाल। भोपाल में पुलिस कॉन्स्टेबल राकेश राणा की नौकरी पर उसकी रौबदार लंबी मूंछ भारी पड़ गई है। उसकी मूंछ भारतीय वायुसेना के जांबाज ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्तमान की मूंछ जैसी है। उसके साथी भी उसे अभिनंदन ही कहकर बुलाते हैं, लेकिन अधिकारी को उसकी मूंछ पसंद नहीं आई, इसिलए उसे निलंबित कर दिया। रविवार को जब आरक्षक का वीडियो वायरल होने के बाद मामला चर्चा का विषय बन गया।

गौरतलब है कि देश के कई राज्यों में पुलिस आरक्षकों और अधिकारियों को लम्बी मूंछें रखने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। प्रदेश में बटालियन के जवान भी अलग-अलग अंदाज में मूंछें रखते हैं, लेकिन भोपाल पुलिस मुख्यालय में तैनात आरक्षक राकेश राणा को उनकी लम्बी मूंछ के कारण निलंबित कर दिया गया। शुक्रवार को उनके निलंबन का आदेश जारी हुआ था।


को-आपरेटिव फ्राड व लोक सेवा गारंटी शाखा के सहायक पुलिस महानिरीक्षक प्रशांत शर्मा द्वारा शुक्रवार को उनका निलंबन आदेश जारी किया गया था, जिसमें कहा गया था कि वाहन चालक पद पदस्थ आरक्षक राकेश राणा का टर्न आउट ठीक नहीं था। बाल और मूंछ पुलिस यूनिफार्म सेवा के अनुरूप रखने का आदेश नहीं मानने पर उन्हें निलंबित किया जाता है। इस आदेश को लेकर जब आरक्षक राकेश से बातचीत की गई तो उनका कहना है कि उसने सर्जिकल स्ट्राइक हीरो अभिनंदन सिंह से प्रेरित होकर ऐसी मूंछें रखी हैं। वे राजपूत हैं और मूंछें उनकी शान है। इसलिए नौकरी जाती है तो जाए, वे अपनी मूछें नहीं करटवाएंगे।

रविवार को जब उनका यह वीडियो वायरल हुआ तो मामला मीडिया की सुर्खियों में छा गया। बताया जाता कि तीखी प्रतिक्रिया के बाद वापस ले लिया गया है। हालांकि, आरक्षक का कहना है कि उसे कोई निलंबन वापसी को कोई लिखित आदेश नहीं मिला है। इधर इस मामले में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है। इस संबंध में विशेष पुलिस महानिदेशक राजेंद्र मिश्रा ने कहा कि आरक्षक की मूंछों को लेकर इस मामले की जानकारी उन्हें नहीं है। जबकि संबंधित एआइजी प्रशांत शर्मा ने अपने आदेश को लेकर कोई जवाब नहीं दिया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

संवेदन प्रत्येक चेतन या जीव का स्वभाव

Mon Jan 10 , 2022
– हृदयनारायण दीक्षित रस जीवन का प्रवाह है। हम रस अभीप्सु हैं और रस जिज्ञासु भी। अथातो रस जिज्ञासा। बातें भी रस पूर्ण होती हैं लेकिन द्रव्य या वस्तु नहीं होतीं। आनंदहीन बातचीत नीरस कही जाती है। बातों का रस बतरस कहा जाता है। रसभाव से भरेपूरे वाक्य काव्य हो जाते हैं। रस अनुभूति भाव […]