भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

कंगना की फि़ल्म में विलन का रोल मिला भोपाल के वकील मक़सूद खान को

भोपाल की जिला अदालत के वसी सहन में वकीलों के जमघट में हसी और ठहाके गूंज रहे हों तो समझ जाइये फौजदारी वकील मक़सूद खान वहां मौजूद हैं। अपने मज़ाहिया अंदाज़ों अख़लाक़ की वजह से मक़सूद खान साब अपने साथी वकीलों में बड़े मक़बूल हैं। अदालत में तारीख, पेशी, बहस मुबाहिसों जैसे शिड्यूल के बीच इन वकील साब की पुरमज़ाक़ शख्सियत वकीलों से लेके मुवक्किलों तक को सुकून देती सी लगती है। ये जनाब कसीर बासलाहियत (बहुमुखी प्रतिभा) के धनी हैं। भोत जानदार किसम के मिमिक ये हैं, एक्टर ये हैं और फिल्मी नगमों को सुर में गाने में इने महारत हैं। शाहरुख खान, सलमान खान, अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा, धर्मेंद्र, जॉनी वाकर, केश्टो मुखर्जी की आवाज़ें ये इत्ती जानदार निकालते हैं कि सुनने वाले हसी से लोटपोट हो जाते हैं। मक़सूद खान ने सोचा के सिर्फ मिमिक्री से काम नहीं चलने वाला लिहाज़ा इन्होंने अदाकारी की तरफ अपने कदम रुजू करे। इस दरम्यान भोपाल में कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग होने से इनका काम चल निकला। मक़सूद खान ने स्त्री, पेडमेन, मी टू, होली काऊ में रोल किये।


इन्होंने क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया, मौक़ाए वारदात और जुर्म और जज़्बात टीवी सीरियल्स में भी अपनी पहचान बनाई। ये बॉबी देओल की आश्रम वेब सीरीज़ के अलावा डिज़्नी हॉट स्टार, भोपाल टू वेगास सहित दर्जन भर वेब सीरीज़ में अपने हुनर का लोहा मनवा चुके हैं। सोनी टीवी के सीरियल एक दूजे के वास्ते में मक़सूद खान भोपाली सर का कॉमेडी रोल बखूबी कर चुके हैं। इनदिनों ये भोपाल में शूट हो रही वेब सीरीज़ ट्वेंटी फ़ॉर बाय सेवन की शूटिंग कर रहे हैं। जनवरी में रिलीज़ हो रही टीकू वेड्स शेरू में ये हीरोइन अवनीत कौर के भाई का नेगेटिव रोल कर रहे हैं। ये फि़ल्म कंगना रणौत के प्रोडक्शन हॉउस मणिकर्णिका की पहली फि़ल्म है। इसमें नवाज़ुद्दीन लीड रोल में हैं। अक्षय कुमार की सेल्फी में इनका उम्दा रोल है। अभी बॉलीवुड की 2 फिल्में इन्होंने साइन की हैं। भोत उम्दा फिलिम चला रय हो वकील साब। लगे रहो, एक न एक दिन आपका भी डंका बजेगा बॉलिवुड में।

Share:

Next Post

फिर हीरा उगलेगी मझगवां खान

Fri Dec 2 , 2022
8.50 लाख कैरेट हीरों का उत्पादन किया जाना अभी शेष खान से अभी तक 13 लाख कैरेट से अधिक हीरों का हो चुका है उत्पादन 90 लाख टन किंबरलाइट का खनन किया जाना है प्रस्तावित भोपाल। मप्र की धरती फिर हीरा उगलेगी। पन्ना में एनएमडीसी की मझगवां हीरा खदान से 23 माह बाद हीरा खनन […]