बड़ी खबर राजनीति

जम्मू-कश्मीर: चुनाव से पहले फारूक अब्दुल्ला को बड़ा झटका, देवेंद्र सिंह राणा और सलाथिया ने दिया इस्तीफा

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस(national conference) को आगामी विधानसभा चुनावों (assembly elections) से पहले बड़ा झटका लगा है। जम्मू संभाग में पार्टी के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राणा (Devendra Singh Rana) ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है। राणा नेशनल कांफ्रेंस के कद्दावर नेताओं में गिने जाते हैं। इसके साथ ही पूर्व मंत्री सुरजीत सिंह सलाथिया (Surjit Singh Salathia) ने भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से राणा के बदले स्वर सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बने हुए थे। संभागीय अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राणा ने बुधवार को पार्टी अध्यक्ष डॉ फारूक अब्दुल्ला (Dr. Farooq Abdullah) व उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) से मुलाकात भी की थी। लगभग दो घंटे चली बैठक में विभिन्न मुद्दों के साथ पार्टी छोड़ने की अटकलों पर बातचीत भी हुई थी। जिसके बाद राणा ने कहा कि अब जम्मू के हितों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।


जम्मू के लोग विकास, रोजगार व सुशासन में बिना किसी क्षेत्र को दबाए हुए समान अधिकार चाहते हैं और इसके लिए दबना भी नहीं चाहते हैं। जम्मू के हितों को लगातार कमजोर करने की कोशिशें की रही हैं। लेकिन जाति-धर्म का भेदभाव किए बगैर लोगों ने शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से अपने संकल्प को मजबूत किया है।

जम्मू के हितों से समझौता करने का कोई प्रश्न नहीं है चाहे इसके परिणाम जो भी हों। जम्मू को किनारे करने का मतलब उन स्वाभिमानी लोगों का अपमान करना है जो वर्षों से हमेशा साथ खड़े रहे हैं। हम विविधता में एकता व जम्मू-कश्मीर की एक पहचान के राजनीतिक दर्शन के वाहक हैं। इस भावना में कोई भी खलल नहीं डाल सकता है।

Share:

Next Post

ICC T20 World Cup: विजेताओं पर होगी धनवर्षा, आईसीसी ने किया इनामी राशि का एलान

Sun Oct 10 , 2021
दुबई। आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के शुरू होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन का समय बाकी है। यूएई और ओमान में होने वाले आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट के लिए टीमों ने यहां पहुंचना शुरू कर दिया है। आईसीसी भी अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर रही है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् ने रविवार को […]