खेल

वर्ल्डकप में फ्लॉप होने के बाद पाकिस्तान को बड़ा झटका, चीफ सेलेक्टर इंजमाम ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली: भारत (India) में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 (one day world cup 2023) के बीच पाकिस्तान क्रिकेट से एक बड़ी खबर सामने आई है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम (pakistan cricket team) के चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक (Chief Selector Inzamam Ul Haq) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना यह इस्तीफा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ जका अशरफ को भेज दिया है. 53 साल के इंजमाम उल हक को हारून रशीद के पद छोड़ने के बाद इसी साल अगस्त के महीने में पीसीबी का चीफ सेलेक्टर बनाया गया था. ऐसे में पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम तीन महीने से भी कम समय इस पद पर रहे.

इससे पहले इंजमाम ने 2016-19 के दौरान भी चीफ सेलेक्टर का पद संभाला था. उनके चीफ सेलेक्टर रहने के दौरान ही पाकिस्तान ने भारत को हराकर 2017 की आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी. पीसीबी ने 5 सदस्यीय फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी का गठन किया है, जो टीम सेलेक्शन प्रोसेस से संबंधित मीडिया में सामने आए हितों के टकराव के आरोपों की जांच करेगी. यह कमेटी अपनी रिपोर्ट और कोई भी सिफारिश जल्द ही पीसीबी मैनेजमेंट को सौंपेगी.


इंजमाम उल हक की गिनती पाकिस्तान के महानतम खिलाड़ियों में होता है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम के नाम वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. इंजमाम उल हक ने कुल 375 वनडे मैच में पाकिस्तान के लिए 11701 रन बनाए हैं. वनडे इंटरनेशनल में इंजी ने 10 शतक और 83 अर्धशतक लगाए. टेस्ट मैच में भी इंजमाम उल हक का रिकॉर्ड शानदार रहा और उन्होंने 120 टेस्ट मैच में 8830 रन बनाए, जिसमें 25 शतक और 46 अर्धशतक शामिल थे. इंजमाम 1992 के वर्ल्ड कप में विजेता रही पाकिस्तान टीम का भी हिस्सा थे. रिटायरमेंट के बाद उन्होंने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कोच के रूप में भी काम किया.

बता दें कि बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम का इस वर्ल्ड कप में बेहद खराब प्रदर्शन रहा है. टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ भी हार झेलनी पड़ी थी. पाकिस्तान टीम ने अब तक 6 मैच खेले, जिसमें से 2 ही जीते हैं. उसे अब 3 मैच और खेलने हैं. पाकिस्तान टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस भी नामुमकिन से हैं. बाबर ब्रिगेड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने बाकी बचे सभी मैच जीतने होंगे. साथ ही बाकी टीमों की जीत-हार पर भी निर्भर रहना पड़ेगा. इसके बाद ही कुछ हो सकता है.

पीसीबी ने हाल ही में इस बात के संकेत दिए थे कि अगर मौजूदा वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाती है तो बाबर की कप्तानी जा सकती है. पाकिस्तान टीम का अगला मैच 31 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ होगा. इस मुकाबले में हार झेलने पर पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं समाप्त हो जाएंगी. पीसीबी ने बयान में कहा था, ”कप्तान बाबर आजम और टीम मैनेजमेंट की मीडिया में हो रही आलोचनाओं को लेकर बोर्ड का रवैया पूर्व क्रिकेटरों की तरह है. जीत और हार खेल का हिस्सा हैं. कप्तान और मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक को वर्ल्ड कप के लिए टीम बनाने की पूरी स्वतंत्रता दी गई थी.’

Share:

Next Post

MP Election: बीजेपी ने 1 सीट पर बदला प्रत्याशी, जानिए अब किसे दिया टिकट

Mon Oct 30 , 2023
भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) के लिए उम्मीदवारों के नामांकन का सोमवार (30 अक्टूबर) को आखिरी दिन है. भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) द्वारा जारी की गई 230 विधानसभा प्रत्याशियों (230 assembly candidates) की सूची में पहली बार बदलाव किया गया है. बीजेपी ने बालाघाट विधानसभा सीट (Balaghat assembly seat) […]