• img-fluid

    Apple प्रोडक्ट यूजर्स पर मंडरा रहा बड़ा खतरा, CERT-In ने जारी की हाई रिस्क वॉर्निंग

  • August 05, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। इंडियन यूजर्स (Indian users) के ऊपर एक बार फिर से बड़ा खतरा मंडरा रहा है। यह खतरा ऐपल के पॉप्युलर प्रोडक्ट (Apple’s popular products)- iPhone, iPad, Vision Pro, MacBook, Apple Watch और Apple TV के यूजर्स के लिए है। भारत सरकार की Computer Emergency Response Team (CERT-In) ने इसी खतरे को देखते हुए यूजर्स के लिए एक हाई रिस्क वॉर्निंग जारी की है। CERT-In को ऐपल के कई सॉफ्टवेयर में कई खतरे मिले हैं। आइए जानते हैं डीटेल।


    हैकर सिक्योरिटी रिस्ट्रिक्शन्स को कर सकते हैं बाईपास
    CERT-In के अनुसार ऐपल के ओएस में पाए गए इन खतरों से हैकर बड़ी आसानी से डिवाइसेज में मौजूद सेंसिटिव डेटा को ऐक्सेस कर सकते हैं। इसके साथ ही हैकर इसमें आर्बिट्रेरी कोड को भी एग्जिक्यूट कर देते हैं। इतना ही नहीं, इन खामियों के कारण हैकर सिक्योरिटी रिस्ट्रिक्शन्स को बाईपास और टारगेटेड सिस्टम में denial of service (DoS) भी करा सकते हैं। CERT-In ने जिन ओएस में खतरा पाया है। उनकी डीटेल यहां दी गई है:-
    1- ऐपल iOS 17.6 और iPadOS 17.6 से पहले वाले वर्जन।
    2- ऐपल iOS 16.7.9 और iPadOS 16.7.9 से पहले वाले वर्जन।
    3- 14.6 से पहले वाले ऐपल macOS Sonoma वर्जन।
    4- 13.6.8 से पहले वाले ऐपल macOS Ventura वर्जन।
    5- 12.7.6 ऐपल macOS Monterey से पहले वाले वर्जन।
    6- 10.6 से पहले वाले ऐपल WatchOS वर्जन।
    7- 17.6 से पहले वाले ऐपल tvOS वर्जन।
    8- 1.3 से पहले वाले ऐपल VisionOS वर्जन।
    9- 17.6 से पहले वाले ऐपल Safari वर्जन।

    ऐपल ने रोलआउट किया अपडेट
    राहत की बात यह है कि कंपनी ने नया सिक्योरिटी अपडेट रोलआउट करके इन प्रॉब्लम को सॉल्व कर दिया है। ऐसे में अगर आप ऊपर बताए गए ओएस में से किसी को भी यूज कर रहे हैं, तो अपने डिवाइस में अपडेट को चेक करके उसे तुरंत इंस्टॉल कर लें।

    Share:

    तीनों सेनाओं के शीर्ष अधिकारियों की बैठक आज, सशस्त्र बलों की वित्तीय योजनाओं के तालमेल पर होगी चर्चा

    Mon Aug 5 , 2024
    नई दिल्ली। सेना (Army) के तीनों अंगों के अधिकारी आज वित्तीय योजनाओं को लेकर एक अहम बैठक करेंगे। बैठक का उद्देश्य तीनों सेनाओं (three forces) के बीच एकीकरण सुनिश्चित करना है। इस शीर्ष स्तरीय बैठक की अध्यक्षता सीडीएस जनरल अनिल चौहान (CDS General Anil Chauhan) करेंगे। इस दौरान थल सेना (army), वायुसेना (Air Force) और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved