पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) हादसे में बाल-बाल बच गए हैं। वह पटना में छठ घाटों (Chhath Ghats) का जायजा लेने के लिए तमाम अफसरों (all officers) के साथ निकले थे। छठ घाट के निरीक्षण के दौरान उनका स्टीमर जेपी सेतु (JP Setu) के एक खंभे से टकरा गया। हादसे में मुख्यमंत्री को हल्की चोट आई है। सीएम नीतीश सहित स्टीमर में सवार (aboard a steamer) सभी लोग सुरक्षित हैं।
घटना के बाद स्टीमर से बैठे लोग अचानक से गिर पड़े। बताया जाता है कि इससे मुख्यमंत्री को भी हल्की चोट आई हैं। जबकि कुछ लोगों को गंभीर चोट आई है। इस घटना से अधिकारियों मे हड़कंप मच गया है। गौरतलब है कि छठ पूजा आना वाला है। इसकी तैयारी चल रही है। पटना के ज्यादातर छठ घाट खतरनाक बने हुए हैं। आम तौर पर दशहरा के पहले ही गंगा का जलस्तर घटने लगता है। इसके साथ ही घाट खाली होते जाते हैं। प्रशासन घाटों की सफाई कराता है।
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) की तरफ से शुक्रवार को 24 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों के ट्रांसफर (transfer) के आदेश जारी किए गए है। सामान्य प्रशासन विभाग (General Administration Department) की तरफ से जारी आदेश में 2013 बैच से लेकर 2020 बैच के आईएएस अधिकारियों की नवीन पदस्थापना की गई है। […]
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने बुधवार को एक चौंकाने वाला खुलासा (Shocking revelation) करते हुए दावा किया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ समझौता किया गया (Pact with PM security), क्योंकि भाजपा नेता देवेन्द्र फडनवीस (Fadnavis) की मदद से माफिया से संबंध रखने वाला एक हिस्ट्री शीटर (History sheeter) […]
– वित्त मंत्री का फिनटेक उद्योग से सरकार के साथ विश्वास बनाने का आग्रह नई दिल्ली। वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि भारत (India) में वित्त पोषण का भविष्य (Future of Financing) डिजिटलीकरण (Digitization) के जरिए है। भारतीय नागरिकों (Indian Citizens) का डिजिटल लेन-देन (Digital Transactions) अपनाना एक […]
लखनऊ । उत्तर प्रदेश (UP) की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Aadityanath Government) ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में (In Flood Affected Areas) एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी (NDRF, SDRF and PAC) की 47 टीमों (47 Teams) को चौबीसों घंटे तैनात रहने (Deployed for 24 Hours) का निर्देश दिया है (Has Instructed) । सरकार राज्य के 18 जिलों […]