भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

बड़ी राहत… अब जितनी खपत उतना ही आएगा बिजली का बिल

भोपाल। अगर आप ज्यादा बिजली का बिल देकर परेशान हो गए हैं तो अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है। जी हां अब बिजली की बिलिंग और रीडिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव होने वाला है। अब शहर के 3 लाख उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इस मीटर में लगी सिम के जरिए बिजली कंपनी के सर्वर तक अपने आप रीडिंग पहुंच जाएगी। जिससे उपभोक्ता जितनी बिजली की खपत करेगा उतना ही बिल देना पड़ेगा। इसमें रीडिंग की गड़बड़ी की कोई गुंजाउश नहीं होगी।

मोबाइल नंबर पर भेजे जाएंगे बिल
सभी उपभोक्ताओं को इनके बिजली के बिल ईमेल और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर बिल भेजे जाएंगे। इस बारे में ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव के संजय दुबे के मार्च से ये मीटर लगना शुरू हो जाएंगे। जहां बिजली चोरी होती है उन इलाकों में रीडर ही रीडिंग लेंगे। बता दें कि जिन इलाकों में बिजली चोरी नहीं होती है, वहां उपभोक्ताओं के घर ये मीटर लगाए जाएंगे। वहीं दूसरी ओर 10 किलोवॉट से ज्यादा बिजली लोड वाले उपभोक्ताओं के यहां ये मीटर नहीं लगाए जाएंगे। इनके मीटरों की ऑटो मैटिक रीडिंग होगी।

Share:

Next Post

यदि इस साल कर लिए ये चार काम, तो कभी नहीं होंगे पैसों के लिए परेशान

Tue Jan 5 , 2021
नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी ने 2020 में लोगों को बहुत परेशान और चिंतित रखा है। इसकी वजह से सभी क्षेत्रों में नुकसान हुआ है। निवेशक भी मुनाफे को लेकर परेशान हैं। वित्तीय जानकार कहते हैं कि कोरोना काल में ऐसे विकल्पों में निवेश करें, जहां पैसा सुरक्षित रहे और अच्छा रिटर्न मिलता रहे। इसलिए […]