उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

प्रधानमंत्री मोदी के दौर से पहले उज्जैन में बड़ा फेरबदल

उज्जैन। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) बुधवार को उज्जैन पहुंचे थे। इसके एक दिन बाद ही गुरुवार को उज्जैन नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता (Municipal Commissioner Anshul Gupta) को हटा दिया गया। सामान्य प्रशासन (general Administration) की तरफ से निगमायुक्त गुप्ता को हटाने के आदेश जारी किए गए। उनको मध्यप्रदेश शासन (Madhya Pradesh government) में उप सचिव बनाया गया है। निगमायुक्त के खिलाफ लापरवाही और अन्य शिकायत (Negligence and other complaints) मिलने के बाद कार्रवाई की गई है।

इससे पहले 21 सितंबर को श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ (Ganesh Kumar Dhakad) को हटाया गया था। सामान्य प्रशासन विभाग ने श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रशासक और उज्जैन विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप कुमार सोनी को नगर निगम आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपने के आदेश जारी किए हैं। बता दें प्रधानमंत्री मोदी 11 अक्टूबर को उज्जैन में श्री महाकाल लोक का उद्घाटन करने आ रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा कर रहे हैं।


नगर निगम उज्जैन के पहले निगम सम्मेलन में ही कमिश्नर ने प्रोटोकॉल उल्लंघन किया था। इसको लेकर एमआईसी सदस्यों ने शिकायत भी की थी। दरअसल उज्जैन नगर निगम के पहले सम्मेलन में मौजूद महापौर, नेता प्रतिपक्ष, नेता पक्ष से लेकर सभी पार्षद ने सदन को खड़े को होकर संबोधित किया था, लेकिन नगर निगम कमिश्नर अंशुल गुप्ता बैठे बैठे ही जानकारी देने लगे। इस पर एमआईसी के सदस्यों ने आपत्ति ली थी। जिसके बाद तत्काल सभापति कलावति यादव ने उनको खड़े कर होकर जवाब देने को कहा था।

Share:

Next Post

महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद सड़क मार्ग से इंदौर पहुंचेंगे प्रधानमंत्री मोदी

Thu Oct 6 , 2022
उज्जैन। उज्जैन (Ujjain) में 11 अक्टूबर को महाकाल लोक के लोकार्पण (The inauguration of Mahakal Lok) के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सड़क मार्ग से इंदौर आएंगे। उज्जैन में एयर ट्रैफिक कंट्रोल (air traffic control) नहीं होने से सुरक्षा कारणों से रात को प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर (helicopter) उज्जैन से उड़ान नहीं भर […]