बड़ी खबर राजनीति

बिहारः नीतीश कैबिनेट विस्तार आज, करीब 30 विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ

पटना। बिहार (bihaar) में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के नेतृत्व वाली नई महागठबंधन सरकार (new grand coalition government) का पहला मंत्रिमंडल विस्तार (first cabinet expansion) मंगलवार को होगा। सुबह करीब 11.30 बजे नए मंत्रियों का शपथग्रहण समारोह आयोजित होगा। राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) राजभवन में करीब 30 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाएंगे। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के सोमवार को राजधानी पटना पहुंचने का कार्यक्रम था, मगर तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से वे नहीं आए। उनके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पर संशय बरकरार है।

तय फॉर्मूले के मुताबिक महागठबंधन में शामिल आरजेडी को 17, जेडीयू को 13, कांग्रेस को 2, हम को एक और निर्दलीय को एक मंत्री पद मिलना लगभग तय है। हालांकि इनमें से सभी मंत्रियों को आज शपथ नहीं दिलाई जाएगी। कुछ पद भविष्य के लिए खाली रखे जाएंगे। जेडीयू में कुछ पुराने चेहरों को ड्रॉप करके नए चेहरों को मंत्रिपरिषद में शामिल किया जा सकता है।


कांग्रेस से सिर्फ दो मंत्री
बिहार विधानसभा में 19 विधायकों वाली कांग्रेस से सिर्फ दो मंत्री शपथ लेंगे। इनमें आफाक आलम और मुरारी गौतम का नाम फाइनल हो गया है। पहले चार विधायकों के मंत्री बनने की चर्चा थे लेकिन सहमति नहीं बनने के चलते दो का नाम ही फाइनल हो पाया। इस कारण सोमवार को कांग्रेस दफ्तर में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास के सामने हंगामा भी कर दिया।

आरजेडी से ये बन सकते हैं मंत्री
तेजप्रताप यादव, आलोक मेहता, कुमार सर्वजीत, समीर महासेठ, अनिता देवी, ललित यादव, ऋषि कुमार, सुरेन्द्र यादव, चन्द्रशेखर, कार्तिक कुमार, सुधाकर सिंह, शमीम अहमद, रणविजय साहू, अख्तरुल इस्लाम शाहीन

जेडीयू से ये बन सकते हैं मंत्री
विजय कुमार चौधरी, बिजेन्द्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, संजय झा, अशोक कुमार चौधरी, लेशी सिंह, मदन सहनी, जमा खान, सुनील कुमार, शीला मंडल

वहीं, पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) से संतोष सुमन का मंत्री बनना तय है। इसके अलावा निर्दलीय विधायक सुमित सिंह भी मंगलवार को मंत्री पद की शपथ लेंगे।

स्पीकर का पद आरजेडी के पास
विधानसभा स्पीकर का पद आरजेडी के खाते में आया है। आरजेडी की ओर से अवध बिहारी चौधरी का नाम स्पीकर के लिए सबसे आगे चल रहा है। इसके अलावा आलोक मेहता को भी विधानसभा अध्यक्ष बनाया जा सकता है।

Share:

Next Post

गुजरातः विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, BJP में शामिल होंगे 6 MLAs

Tue Aug 16 , 2022
अहमदाबाद। गुजरात (gujarat) में विधानसभा चुनाव (assembly elections) में कुछ महीनों का वक्त बाकी है। इसी बीच नकदी की कमी से जूझ रही कांग्रेस (Congress) को नया झटका लग सकता है। खबर है कि सौराष्ट्र में कुछ कांग्रेस विधायक (Congress MLA) जल्दी भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) में शामिल होने की तैयारी कर रहे […]