विदेश

NASA के अगले प्रमुख होंगे बिल नेल्सन


वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) पूर्व अंतरिक्ष यात्री एवं सीनेटर बिल नेल्सन (Senator Bill Nelson) को देश की अंतरिक्ष एजेंसी नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) space agency National Aeronautics and Space Administration का अगला प्रमुख बनाने की योजना बना रहे हैं।



दैनिक समाचार पत्र वाशिंगटन पोस्ट ने अपनी एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी। रिपोर्ट में विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि श्री बाइडन शुक्रवार को ही श्री नेल्सन को नासा का प्रमुख घोषित कर सकते हैं।

78 वर्षीय श्री नेल्सन ने 1986 में अंतरिक्ष में उड़ान भरी थी। अमेरिकी सीनेट के सदस्य के रूप में श्री नेल्सन 2001 से 2019 तक कांग्रेस में नासा के अंतरिक्ष कार्यक्रमों मामलों की समिति के प्रमुख रहे। उन्होंने राष्ट्रपति बाइडन के चुनाव प्रचार में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

Share:

Next Post

IND vs ENG : Rohit Sharma बने T20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय

Fri Mar 19 , 2021
डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में केवल 12 रन बना पाए, लेकिन इस बीच उन्होंने टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) में 9000 रन पूरे किए। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह भारत के दूसरे और दुनिया के नौवें बल्लेबाज बन गए हैं। टी20 में […]