देश

कर्नाटक में साथ आए BJP और JDS, संसद के चनाव में भी दिख सकती है एकता!

नई दिल्ली। जेडीएस नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (JDS leader and former Chief Minister of Karnataka HD Kumaraswamy) ने शुक्रवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी ने राज्य के हित में विपक्ष के रूप में भाजपा के साथ मिलकर काम करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा (Former Prime Minister HD Deve Gowda) ने उन्हें पार्टी के संबंध में कोई भी अंतिम निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया है।


2024 के लोकसभा चुनाव से पहले जेडीएस के राजग के साथ गठबंधन की संभावना की खबरों के बीच एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि इस बारे में बात करने के लिए संसद चुनावों में अभी समय है। कुमारस्वामी गुरुवार रात जेडीएस विधायक दल की बैठक में हुई चर्चा पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे। विधायक दल की बैठक में देवगौड़ा भी शामिल हुए थे।

Share:

Next Post

अब मणिपुर हिंसा पर फिल्म बनाएंगे विवेक अग्निहोत्री

Sat Jul 22 , 2023
डेस्क। मशहूर फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते दिन इसका ट्रेलर जारी हुआ, जो सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया। वहीं, लोग इसे लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में मणिपुर की शर्मनाक घटना […]