भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

विंध्य और बुंदेलखंड पर भाजपा-कांग्रेस का फोकस

  • सतना आएंगे अमित शाह तो बुंदेलखंड में कांग्रेस करेगी चुनावी शंखनाद

भोपाल। मप्र में चुनावी घमासान जोर पकड़ चुका है। भाजपा और कांग्रेस ने क्षेत्रवार रणनीति बनाकर चुनावी मोर्चा संभाल लिया है। फिलहाल दोनों पार्टियों का फोकस विंध्य और बुंदेलखंड पर है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 24 फरवरी को सतना आ रहे हैं। वह शबरी जयंती पर यहां आयोजित कोल समाज के सम्मेलन में शामिल होंगे। शाह के इस दौरे को भाजपा की चुनावी रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं कांग्रेस बुंदेलखंड से चुनाव का आगाज करेगी। मार्च महीने में कांग्रेस बीना तहसील में बड़ा कार्यक्रम करने की तैयारी में है। गौरतलब है की 230 विधानसभा सीटों वाले मप्र में बहुमत के लिए 116 का आंकड़ा पाने के लिए दोनों पार्टियों ने बड़े-बड़े लक्ष्य निर्धारित किए हैं। इस लक्ष्य को पाने के लिए भाजपा और कांग्रेस ने कमर कस ली है।

विंध्य को साधेंगे केंद्रीय गृहमंत्री
भाजपा का परंपरागत गढ़ माने जाने वाले महाकौशल एवं विंध्य क्षेत्र में पार्टी को नगरीय निकाय चुनाव में झटका लगा है। रीवा एवं जबलपुर में कांग्रेस और सिंगरौली नगर निगम में आम आदमी पार्टी के महापौर बने हैं। सीधी एवं चुरहट की जनता ने भी कांग्रेस का साथ दिया है। विंध्य क्षेत्र के भाजपा नेता पार्टी से इसलिए भी नाराज हैं क्योंकि क्षेत्र को शिवराज मंत्रिमंडल में स्थान नहीं दिया गया है। इन प्रतिकूल परिस्थितियों को अनुकूल करने के लिए शाह को बुलाया गया है। सम्मेलन के मंच पर स्थानीय नेताओं को आने का मौका मिलेगा। माना जा रहा है कि विंध्य क्षेत्र के समीकरण साधने के लिए सम्मेलन में शाह को आमंत्रित किया गया है। इसका लाभ आदिवासी वोट के रूप में पार्टी को मिलेगा। बता दें कि राज्य सरकार पिछले वर्षों में भी अनूपपुर जिले में शबरी महाकुंभ का आयोजन करती रही है। कोल समाज के सम्मेलन के मद्देनजर सरकार ने 23 व 24 फरवरी को सतना जिले में निकाली जाने वाली विकास यात्राएं स्थगित कर दी हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सम्मेलन की तैयारियों की वर्चुअल समीक्षा की और मैदानी अधिकारियों से सम्मेलन की तैयारी करने को कहा है। उन्होंने सम्मेलन में कोल समाज के अधिक से अधिक लोगों को बुलाने के निर्देश दिए हैं। शबरी की जयंती पर होने वाले इस कार्यक्रम में एक लाख से अधिक लोगों के पहुंचने का अनुमान है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्मेलन को लेकर 20 फरवरी को वे समाज के प्रतिनिधियों से वर्चुअल संवाद करेंगे। सतना में आयोजित इस संवाद में मुख्यमंत्री भोपाल से जुड़ेंगे। इसमें समाज के प्रमुख लोगों को बुलाया जाएगा।



कांग्रेस का केंद्रीय संगठन होगा एक्टिव
एमपी कांग्रेस भी एक्टिव मोड पर आ गई है। इसी कड़ी में कांग्रेस का केंद्रीय संगठन अब एमपी में एक्टिव होगा। कांग्रेस मध्यप्रदेश में बुंदेलखंड से चुनाव का आगाज करेगी। आगामी मार्च महीने में कांग्रेस बीना तहसील में बड़ा कार्यक्रम करने की तैयारी में है। बताया जाता है कि इस कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े आएंगे और सांसद राहुल गांधी भी शामिल हो सकते हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों को इक_ा करने के लिए रणनीति बनायी जा रही है। पार्टी की सभी यूनिट युवा कांग्रेस, सेवादल, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई को शामिल किया जाएगा। कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने और संगठन को एक रहने का संदेश दिया जाएगा। इसी मुद्दे को लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ आज भोपाल पहुंचे हैं। कार्यक्रम को लेकर देर शाम बड़ी प्लानिंग की जा सकती है। हाथ से हाथ जोड़ अभियान के समापन के बाद बड़ा कार्यक्रम किया जाएगा।

Share:

Next Post

भारत के पहले कानून मंत्री डॉ. भीमराव आंबेडकर का इस्तीफा रिकॉर्ड में उपलब्ध नहीं है

Sat Feb 18 , 2023
नई दिल्ली । भारत के पहले कानून मंत्री (India’s first Law Minister) डॉ. भीमराव आंबेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) का इस्तीफा ( (Resignation) रिकॉर्ड में उपलब्ध नहीं है (Is Not Available in the Records) । प्रधानमंत्री मंत्री कार्यालय (PMO) से लेकर राष्ट्रपति सचिवालय (President’s Secretariat) तक ने हाथ खड़े कर दिये हैं (Have Raised Their Hands) […]