भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

किसानों पर डोरे डाल रही भाजपा-कांग्रेस

भोपाल। प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हो रहे सरकार बचाने और सरकार बनाने वाले उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही प्रमुख पार्टियां अलग-अलग रणनीति बनाकर काम कर रही हैं। भाजपा को विश्वास है कि शहरी मतदाता का झुकाव उसकी ओर रहता है, इसलिए पार्टी की निगाहें ग्रामीण मतदाताओं पर हैं। इसी हिसाब से बड़े नेताओं की सभाएं तय की जा रही हैं। खासकर भाजपा का फोकस किसानों पर है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अब तक ज्यादातर सभाएं या बैठकें विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण अंचल में ली हैं। इसके विपरीत कांग्रेस की नजर शहरी और नगरीय वोटर पर है। पार्टी का मानना है कि ग्रामीण अंचल से उसे अच्छा खासा वोट मिलता है लेकिन शहर में वह पीछे रह जाती है। यही कारण है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की ज्यादातर सभाएं विधानसभा मुख्यालयों पर आयोजित की जा रही हैं।

पोहरी में तीन सभाएं
मुख्यमंत्री ने पोहरी विधानसभा में अभी तक तीन सभाएं ली हैं। तीनों सभा स्थल ग्रामीण क्षेत्र में है। पहली सभा पोहरी में ली, दूसरी सतनबाड़ा और तीसरी झिरी गांव में ली। ये इलाके ग्रामीण अंचल में है। इस क्षेत्र में किसानों की बड़ी संख्या है।

Share:

Next Post

देरी से याचिका, मप्र सरकार को 25 हजार का हर्जाना

Mon Oct 19 , 2020
सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी, शीर्ष अदालत सैरगाह की जगह नहीं भोपाल। सुप्रीम कोर्ट ने सरकारों की ओर से याचिका दायर करने में देरी को लेकर सख्त टिप्पणी की है। एक मामले में मध्यप्रदेश सरकार की ओर से दायर विशेष अवकाश याचिका को खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि निर्धारित अवधि को अनदेखा […]