उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

पाँच राज्यों में से तीन में भाजपा की सरकार बनी..मालवा निमाड़ के पोल भी सटीक बैठे

  • शिवालिक अकादमी के संचालक का एक्जिट पोल सही निकला

उज्जैन। शिवालिक अकादमी के संचालक एवं पूर्व आयुक्त द्वारा रिसर्च के आधार पर एक्जिट पोल निकाले थे जिसमें 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में सरकारें बनने की बात कही थी और यह पोल एकदम सही निकला है। उन्होंने मालवा निमाड़ क्षेत्र के भी जो नतीजे आने की बात कही थी, वह एकदम सही बैठी है। शिवालिक अकादमी के संचालक एवं पूर्व आयुक्त जे.सी. बौरासी ने बताया कि बताया की चुनाव जीतने एवं एग्जिट पोल के 6 आधार पर एक्जिट पोल निकाले थे जिसमें रिसर्च के आधार पर 5 राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना एवं मिजोरम के परिणाम एकदम सही आए हैं।


उन्होंने मनोवैज्ञानिक आधार, दार्शनिक आधार, नैतिक आधार रणनीति एव खालिग का आधार, फोल्डर सर्वे एवं सेम्पलिग आधार तथा वैज्ञानिक आधार पर यह नतीजे जारी किए थे। पहले भी वे अकादमी के माध्यम से एक देश के 15 चुनाव का एग्जिट पोल जारी कर चुके हैं, जिनमें से 13 चुनाव का एग्जिट पोल सही निकला है। इस बार भी उन्होंने पाँच राज्यों के एग्जिट पोल के नतीजे घोषित किए थे जो करीब-करीब सही बैठे हैं और उनके एक्जिट पोल के अनुसार मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी है। मालवा निमाड़ क्षेत्र में भी उन्होंने सीटों की घोषणा की थी और मालवा क्षेत्र में उज्जैन जिले की 7 सीटों में से 4 पर भाजपा और 3 पर कांग्रेस के काबिज होने की बात कही थी और परिणाम वैसे ही आए और उनके एक्जिट पोल के हिसाब से भाजपा को 5 सीटें मिली हैं और कांग्रेस 2 सीटें जीत पाई है। ऐसे में अकादमी के श्री बौरासी का एक्जिट पोल करीब 80 प्रतिशत सही साबित हुआ है। उन्होंने अपने एग्जिट पोल में बताया था कि विधान सभा चुनाव में केन्द्र सरकार के सभी मंत्री-सांसद एवं कैलाश विजयवर्गीय चुनाव जीत रहे हैं उनमें से सिर्फ फग्गनसिंह कुलस्ते एवं एक अन्य को छोड़कर सभी चुनाव जीतने में सफल हुए हैं।

Share:

Next Post

रेवंत रेड्डी को तेलंगाना के CM बनने पर PM मोदी ने दी बधाई, कहा- 'मेरा सहयोग हमेशा रहेगा’

Thu Dec 7 , 2023
नई दिल्ली: तेलंगाना में मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले रेवंत रेड्डी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभकामनाएं दी है. इसके साथ में पीएम मोदी ने राज्य के विकास के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर गुरुवार दोपहर पीएम मोदी ने लिखा, “तेलंगाना के […]