ज़रा हटके

BJP नेता ने Amazon से ऑर्डर किया 30 हजार रुपये का साउंड सिस्टम, डिब्बा खोला तो निकला कबाड़

रेवाड़ी: डिजिटल के इस दौर में सब ऑनलाइन हो गया है. इसलिए ऑनलाइन फ्रॉड के मामले भी तेजी से बढ़ रहे है. इस बार रेवाड़ी के भाजपा नेता सुनील मूसेपुर ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुए है. उन्होंने ऑनलाइन amazon शॉपिंग साइट से 30 हजार रूपए की कीमत का एक साउंड सिस्टम ख़रीदा था. जब उनका ये प्रोडेक्ट डिलीवर हुआ तो उसमें कबाड़ का सामान निकला है. बॉक्स की अंदर एक पुरानी लाइन, एक पुराना स्पीकर और गत्ते भरे हुए थे.

बता दें कि रेवाड़ी शहर के सेक्टर एक निवासी बीजेपी नेता सुनील मूसेपुर ने कुछ दिन पहले करीबन 30 हजार की कीमत का एक साउंड सिस्टम पॉपुलर शॉपिंग साइट amazon से ऑर्डर किया था. आज एक वैन में डिलीवरी बॉय उनके इस सामान को डिलीवर करने पहुंचा था. भाजपा नेता ऑनलाइन ठगी के किस्सों से वाकिफ थे. इसलिए उन्होंने डिलीवरी बॉय के सामने ही बॉक्स को ओपन किया. जिसे देखकर वो दंग रह गए.


बॉक्स के अंदर साउंड सिस्टम की बजाएं कबाड़ निकलने पर उन्होंने पुलिस को शिकायत की. जिसके बाद एक पुलिस कर्मचारी उनके घर पहुंचा और शिकायत के आधार पर जांच करके उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया. वहीं डिलीवरी बॉय संदीप का कहना है कि कम्पनी के गोदाम से उन्हें माल डिलीवर करने के लिए दिया जाता है. बॉक्स के अंदर किया होता है इस बात की उन्हें जानकारी नहीं होती है. वो तो केवल लिस्ट मिलने के मुताबिक सामान डिलीवर करते हैं.

फिलहाल इस मामले में पुलिस ने शिकायत लेकर जाँच शुरू कर दी है. ऐसे में जांच के बाद ही साफ़ होगा की ये प्रोडेक्ट पैकिंग कहां से हुआ था. पैकिंग के बाद किस-किस के हाथों में गया और फिर कहां से इस बॉक्स में ये कबाड़ भरकर डिलीवर करने के लिए भेज दिया.

Share:

Next Post

मदीना में PM शरीफ से हुई गाली-गलौच से फिर सुलगा PAK, इमरान खान समेत 150 पर केस दर्ज

Sun May 1 , 2022
इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) की पंजाब पुलिस ने सऊदी अरब (Saudi Arabia) में मस्जिद-ए-नवाबी पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनके शिष्टमंडल के खिलाफ नारेबाजी करने के आरोप में पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) और 150 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. अधिकारियों ने बताया कि इन आरोपियों में इमरान खान की पूर्ववर्ती मंत्रिमंडल […]