बड़ी खबर

BJP ने गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले किए बड़े बदलाव, दो कैबिनेट मंत्रियों से छीना प्रभार

नई दिल्‍ली । चुनावी साल में गुजरात (Gujarat) की राजनीति में बड़े बदलाव (political change) देखने को मिल रहे हैं. गुजरात की भाजपा सरकार (BJP government) ने शनिवार रात कैबिनेट (Cabinet) में बड़े बदलाव करते हुए राजस्व मंत्री (Revenue Minister) और सड़क एवं भवन मंत्री (Roads and Buildings Minister) से उनका प्रभार वापस लेकर दूसरे मंत्रियों को सौंप दिया है.

जानकारी के मुताबिक राजेंद्र त्रिवेदी से राजस्व मंत्रालय लेकर इसका चार्ज गृहमंत्री हर्ष संघवी को सौंपा गया है. वहीं, सड़क और भवन मंत्रालय पुर्णेश मोदी से वापस लेकर इसका चार्ज जगदीश पंचाल को दिया गया है.


सूत्रों के मुताबिक दोनों ही मंत्रियों पर भष्ट्रचार के आरोप लगने की आशंका थी, इससे पहले ही सरकार ने उनसे उनके विभाग छीन लिए. हालांकि, आधिकारिक तौर पर ज्यादा विभाग होने के कारण विभाग कम करने की बात कही जा रही है.

दरअसल, इस बार चुनावी मैदान में आम आदमी पार्टी भी है. इसलिए भाजपा फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. पार्टी बिल्कुल नहीं चाहती है कि उनके किसी भी मंत्री पर किसी तरह के आरोप लगें. इससे चुनाव में नुकसान हो सकता है. वहीं, अरविंद केजरीवाल इसे मुद्दा बना सकते हैं.

दरअसल, राजेन्द्र त्रिवेदी के पास राजस्व मंत्रालय के अलावा कानून मंत्रालय भी था. फिलहाल उनसे राजस्वा मंत्रालय की जिम्मेदारी ले ली गई है. बता दें कि गुजरात चुनाव को 4 महीने से भी कम समय बचा है.

बता दें कि पहले ही बिलकिस बानो के दोषियों की रिहाई को लेकर गुजरात की भाजपा सरकार विपक्ष के निशाने पर है. इस मामले पर भाजपा का कोई भी नेता आधिकारिक बयान देने से बच रहा है. हालांकि, मामले के सभी 11 दोषियों की रिहाई के बाद गोधरा के बीजेपी विधायक सीके राउलजी ने चौंकाने वाला बयान दिया था.

उन्होंने कहा था कि बिलकिस रेप केस के कुछ दोषी ‘ब्राह्मण’ हैं, जिनके अच्छे ‘संस्कार’ हैं. उन्होंने कहा था कि उन्हें नहीं पता कि 15 साल से ज्यादा समय के बाद जेल से रिहा किए गए दोषी अपराध में शामिल थे या नहीं. सीके राउलजी दोषियों की सजा माफ करने वाली सरकारी समिति का हिस्सा भी थे.

Share:

Next Post

AAP को लेकर कांग्रेस पर जमकर बरसीं महबूबा मुफ्ती, विपक्षी एकता की लगाई गुहार

Sun Aug 21 , 2022
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी मुखिया महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर विपक्षी एकता की गुहार लगाई है। इसके साथ ही उन्होंने एक्साइज पॉलिसी स्कैम (excise policy scam) पर आम आदमी पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए कांग्रेस को खरी-खोटी भी सुनाई है। गौरतलब है कि दिल्ली […]