इंदौर न्यूज़ (Indore News)

8 और 9 जून को अलग-अलग क्षेत्रों में होगी भाजपा की सभा

केन्द्रीय मंत्री सोमप्रकाश और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री भी आएंगे इंदौर

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के 9 साल पूरे होने पर आज से भाजपा (BJP) विभिन्न आयोजनों की शृंखला शुरू करने जा रही है। इसमें 8 और 9 जून को केन्द्रीय मंत्री सोमप्रकाश और महाराष्ट्र के मंत्री की सभा होगी। एक सभा ग्रामीण क्षेत्र में तो एक शहरी क्षेत्र में होगी, जिसमें मुख्यमंत्री भी शामिल हो सकते हैं।


5 महीने बाद विधानसभा चुनाव हंै और इसके पहले ही भाजपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां भी शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री मोदी के 9 साल के कार्यकाल को आम लोगों के बीच प्रचारित करने के लिए आज से एक महीने तक लगातार अभियान चलाया जाएगा, जिसमें कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इंदौर में इसके लिए कल्याण देवांग को प्रभारी बनाया गया है, जो सारे कार्यक्रमों की रूपरेखा बना रहे हैं। आज कोई बड़ा आयोजन नहीं है, लेकिन इसके बाद कई आयोजन होना है। प्रदेश कार्यसमिति और नगर कार्यसमिति की बैठक में भी इस बारे में दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं। कल इसी को लेकर ग्रामीण क्षेत्र की बैठक भी हुई, जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सोनकर, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मनोज ठाकुर, महामंत्री दीपक यादव, उपाध्यक्ष अजयसिंह पंवार और विजेन्द्रसिंह जाट विशेष रूप से मौजूद थे। वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि सभी कार्यक्रमों की जानकारी नमो मोदी एप पर अपलोड करना है, ताकि पूरी जानकारी वहां जा सके। इसके साथ ही शिवराज सरकार और केन्द्र सरकार की जो योजनाओं का लाभ जो हितग्राही ले रहे हैं, उनके यहां पहुंचकर उनके साथ सेल्फी लेना है और उसे भी नमो एप पर डाउनलोड करना है। जिलाध्यक्ष सोनकर ने बताया कि इसको लेकर एक सभा भी रखी जाएगी, जिसमें केन्द्र सरकार के मंत्री सोमप्रकाश विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। वे 8 जून केा नगर में होने वाली सभा में रहेंगे और दूसरे दिन 9 जून को ग्रामीण क्षेत्र की एक सभा में भाग लेंगे। उनके साथ महाराष्ट्र सरकार के एक मंत्री सुधीर भी रहेंगे।

Share:

Next Post

हादसे में घायल छात्र की इलाज के दौरान मौत, अस्पताल में हंगामा

Tue May 30 , 2023
परिजनों का आरोप- एनेस्थिसिया के ओवरडोज से गई जान इंदौर। कल सुबह कोचिंग (Coaching) के लिए दो दोस्तों के साथ बाइक (Bike) से निकला एक छात्र सड़क़ हादसे का शिकार हो गया। उसके पैर में फ्रैक्चर आया था। बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पैर के ऑपरेशन की सलाह दी। जब […]