भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

संक्रमित शहर इंदौर में भाजपा सांसद ने बेटे की शादी में तोड़े सारे नियम

  • 250 लोगों को बुलाने की थी अनुमति, बुलाई भीड़

भोपाल। हाल ही में सार्वजनिक मंच से एक ठेकेदार को उल्टा लटकाने की धमकी देने को लेकर विवादों में रहे झाबुआ से भाजपा सांसद गुमान सिंह डामौर अब कोरोना नियम की गाइडलाइन का उल्लंघन करने को लेकर चर्चा में है। डामौर ने प्रदेश के सबसे कोरोना संक्रमित शहर इंदौर में बेटे की शादी समारोह का आयोजन किया था। जिसमें उन्होंने प्रशासन से 250 लोगों को बुलाने की अनुमति प्रदान ली थी। जबकि शादी में सैंकड़ों लेागों की भीड़ बुलाकर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन किया। इसको लेकर कांग्रेस नेताओं ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी की अपील नहीं मानने के आरोप लगाए हैं। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता न केवल बार बार नियम तोड़ रहें हैं बल्कि जनता की जान भी जोखिम में डाल रहे हैं। कांग्रेस नेता ने आयोजन की तस्वीरों के साथ शिकायत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट भी कर दी। बुधवार रात ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में भाजपा के सांसद गुमानसिंह डामोर के बेटे के विवाह के अवसर पर आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया। कोरोना के लिए जारी गाइडलाइन के अनुसार विवाह समारोह में सिर्फ 250 लोग ही शामिल हो सकते हैं। कांग्रेस सचिव राकेश सिंह यादव ने समारोह की तस्वीरों के साथ प्रधानमंत्री को ट्वीट किया कि समारोह में एक हजार से भी ज्यादा लोग एक समय में जमा हुए। समय सीमा को लेकर भी नियमों का पालन नहीं हुआ। क्या कोरोना से बचाव के नियम भाजपा नेताओं पर लागू नहीं होते। यादव ने कहा कि प्रशासन आम लोगों पर तो कार्रवाई करता है लेकिन नियम तोड़ते भाजपा नेताओं पर आंख मूंद लेता है। बेटे के शादी समारोह मेंं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के भी आने का कार्यक्रम तय हुआ था। हालांकि ऐन मौके पर उनका इंदौर आना टल गया। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में शहर और प्रदेश के तमाम भाजपा नेताओं के साथ नौकरशाहों ने भी भोज में शिरकत की।

कांग्रेस विधायक ने निरस्त किया विवाह समारोह
इंदौर से कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कोरोना गाइडलाइन की वजह से अपने बेटे के विवाह समारोह पर होना वाला भोज व रिसेप्शन निरस्त करने की घोषणा की थी। 31 हजार आमंत्रण पत्र बांटने के बाद विधायक ने समारोह निरस्त किया। ऐसे में कांग्रेस को अब सवाल उठाने का मौका मिल गया है कि जब विपक्ष के नेता गाइडलाइन और संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन कर रहें है। लेकिन सत्ताधारी दल के नेता लगातार नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। तीन दिन पहले भाजपा नेताओं ने देपालपुर में भी हजारों लोगों के साथ दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया था। कांग्रेस नेता ने कहा कि अब देखने वाली बात होगी कि क्या प्रशासन निष्पक्ष होकर आम जनता की तरह सांसद पर कार्रवाई करता है या आंख मूंद लेगा।

Share:

Next Post

प्रदेश के सभी वन ग्राम राजस्व ग्राम बनेंगे

Thu Nov 26 , 2020
मुख्यमंत्री ने उमरिया में जनजातीय गौरव सम्मान समारोह में किया ऐलान भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि प्रदेश में सभी वन गांवों को अब राजस्व ग्राम बनाया जाएगा। जिन वनवासियों को भूमि के पट्टे दिए गए है, उन्हें फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री सम्मान निधि […]