देश मध्‍यप्रदेश राजनीति

BJP सांसद केपी यादव ने फोड़ा लेटर बम, लिखा राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष को इस वजह से पत्र

भोपाल/ग्वालियर। एक आर फिर प्रदेश भाजपा (BJP) में गुटबाजी सामने आ रही है और गुटबाजी किसी छोटे कार्यकर्ता की नहीं, बल्कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) को हराने वाले गुना-शिवपुरी क्षेत्र के सांसद कृष्णपाल सिंह यादव ()MP Krishan Pal Singh Yadav के बीच की है। अब नौबत यहां तक आ गई कि केपी यादव ने इसकी सीधी शिकायत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा से कर दी है।
खबरों की माने तो सांसद यादव ने एक शिकायती लेटर बम फोड़ा है। उन्होंने उपेक्षा और साइडलाइन करने का आरोप लगाते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा से दर्द बयां किया है। उन्होंने नड्‌डा को चिट्‌ठी लिखी है, जिसमें बताया है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक पार्टी का माहौल बिगाड़ रहे हैं। सिंधिया समर्थक मंत्री गुटबाजी कर रहे हैं। जिसके बाद प्रदेश की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है।



सूत्रों की माने तो सांसद केपी यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखा है कि कार्यक्रमों में सिंधिया समर्थक पार्टी और मेरी उपेक्षा कर रहे हैं। उन्हें कार्यक्रमों में नहीं बुलाया जा रहा. उद्घाटन और लोकार्पण कार्यक्रम की शिलापटि्टकाओं में भी नाम नहीं दिया जा रहा। उन्होंने लिखा है कि कई काम तो ऐसे हैं, जो उन्होंने ही मंजूर किए हैं। राजनीतिक पंडितों का कहना है कि जब से सिंधिया बीजेपी में शामिल हुए हैं, उसके बाद उनके समर्थकों की पूछ-परख पार्टी में होने लगी है, जबकि, यादव और उनके समर्थक अपने ही क्षेत्र में संघर्ष करते दिखाई पड़ते हैं। उन्‍होंने पत्र में लिखा है कि सिंधिया समर्थक जब कार्यक्रमों के बैनर और पोस्टर लगाते हैं, तब भी प्रोटोकॉल का पालन नहीं करते. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को उनमें भी स्थान नहीं दिया जाता। सिंधिया समर्थक मंत्री पार्टी के सिद्धांतों का न केवल उल्लंघन कर रहे हैं, बल्कि विपरीत चल रहे हैं। यादव ने प्रदेश अध्यक्ष नड्डा से पार्टी में समन्वय स्थापित करने की अपील की है।
यहां तक कि उन्होंने पत्र में लिखा है कि खुद केंद्रीय मंत्री सिंधिया उनकी अध्यक्षता में होने वाली बैठकों का बहिष्कार करते हैं। उनके अलावा तीन जिलों के अधिकारी भी उनकी नहीं सुनते। इन सब बातों को देखते हुए पार्टी के कार्यकर्ता ने केवल परेशान हैं, बल्कि निराश भी हैं। इससे गुना, शिवपुरी, अशोकनगर और ग्वालियर चंबल संभाग में पार्टी की छवि पर असर पड़ रहा है।
वहीं इस पूरे मामले में सांसद केपी यादव के साथ हो रहे कथित भेदभाव को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें अपने समर्थकों का साथ भी मिल रहा है। ऐसे ही एक समर्थक ने इसके पीछे भाजपा की यादव विरोधी मानसिकता को जिम्मेदार बता रहे है।

Share:

Next Post

पाकिस्तान पर बढ़ रहा कर्ज, वित्तीय वर्ष के अंत तक 14 अरब डॉलर होने का अनुमान

Sat Jan 22 , 2022
इस्लामाबाद । पाकिस्तान (Pakistan) अस्तित्व में आने के बाद आर्थिक दृष्टि से कभी भी बहुत अच्छी स्थिति में नहीं रहा। लेकिन इमरान खान (Imran Khan) के देश की सत्ता संभालने के बाद तो जैसे इसके सितारे गर्दिश में आ गए। इमरान खान ने न सिर्फ पाकिस्तान को कंगाल बना दिया बल्कि उस पर अरबों डॉलर […]