देश

बिहार में भाजपा को चाहिए दो उपमुख्यमंत्री पद, भाजपा की महत्वपूर्ण मंत्रालयों पर नजर

नई दिल्ली । बिहार विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद भाजपा (BJP) चाहती है कि इस बार उसे उपमुख्यमंत्री के दो पदों (Deputy Chief Ministers) के साथ-साथ महत्वपूर्ण मंत्रालय भी दिए जाएं. बिहार में वरिष्ठ सहयोगी जदयू से चार फीसदी ज्यादा वोटों (19.46%) और 31 अतिरिक्त सीटों पर जीत के बावजूद भाजपा ने नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री बनाए रखने का फैसला कायम रखा है.

उल्‍लेखनीय है कि भाजपा ने इस बार 74 सीटें जीती हैं, जबकि जदयू के खाते में केवल 43 सीटें आईं. तमाम अटकलों के बीच गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा प्रमुख जे.पी. नड्डा ने जदयू के साथ गठबंधन पर कायम रहने का फैसला किया है. भाजपा नेतृत्व नहीं चाहता कि किसी और प्रयोग के फेर में नीतीश कुमार फिर राजद-कांग्रेस के खेमे में चले जाएं.

वैसे चुनाव परिणाम आ जाने के बाद अब भाजपा और जदयू के बीच विवाद के अनेक मुद्दे सामने आने की आशंका यथावत कायम है. सबसे अहम मुद्दा है सत्ता में भागीदारी का. भाजपा अब अपनी बिहार ईकाई में भी परिवर्तन कर युवा पीढ़ी को नेतृत्व थमाना चाहती है.

वहीं, संकेत मिले हैं कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को उपमुख्यमंत्री बनाकर बिहार भेजा जा सकता है ताकि वक्त गुजरने के साथ मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार की जगह ले सकें. चुनावों के दौरान बिहार में 200 से ज्यादा रैलियों को संबोधित करने वाले नित्यानंद यादव समाज में भाजपा के मुख्य नेता बनकर उभरे हैं. भाजपा चाहती है कि उसके नये साथी विकासशील इंसाफ पार्टी (वीआईपी) को भी मंत्रिमंडल में स्थान मिले.

चिराग पासवान पर पेंच
नीतीश कुमार चाहते हैं कि भाजपा आलाकमान लोजपा नेता चिराग पासवान को पुनर्स्थापित करने का कोई प्रयास न करे. चिराग की पार्टी कम से कम 20 सीटों पर जदयू की हार का कारण बनी है. चिराग की पार्टी को छह प्रतिशत वोट मिले. नीतीश नहीं चाहते कि रामविलास पासवान के निधन से रिक्त हुई राज्यसभा सीट लोजपा को दी जाए. यह गुत्थी सुलझने तक जदयू मोदी मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगी.

 

Share:

Next Post

बंगाल में फिर भाजपा कार्यकर्ता की हत्या, टीएमसी पर लगे आरोप

Thu Nov 12 , 2020
कोलकाता । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बंगाल में हिंसा का मुद्दा उठाने के बीच ही बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक कार्यकर्ता की हत्या का आरोप लगा है। आरोप है कि कांथी के भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के इटाबेड़िया अंचल में भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता गोकुल जेना की हत्या कर […]