देश राजनीति

भाजपा नहीं, जनता गिराना चाहती है राजस्थान की सरकार: शेखावत

जोधपुर। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भाजपा पर मनगढ़ंत आरोप लगाने वाले गहलोतजी की सरकार को भाजपा नहीं, लेकिन राजस्थान की जनता ज़रूर गिराना चाहती है। जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के जनादेश से यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस सरकार से राज्य की जनता त्रस्त है।

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि पिछले पांच-छह बार के पंचायतीराज चुनावों की समीक्षा करें तो पाएंगे कि जिस पार्टी की सरकार रहती है, उसी के पक्ष की अधिकांश जिला परिषद और पंचायत समितियां बनती हैं, लेकिन इस बार अन्प्रेसिडेन्टिड (अभूतपूर्व) परिणाम आया है, जब प्रदेश में सरकार का तीन साल का कार्यकाल बाकी है और जनता ने सीधे-सीधे सरकार को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता ने साल 2018 के चुनाव में जहां कहीं भी भूल की थी, उसका प्रायश्चित करने का मानस बना लिया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सहित अनेक पार्टियां प्रायोजित रूप से किसानों का आंदोलन चलाने का प्रयास कर रही हैं। सच्चाई यह है कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्रों में जिन रिफॉर्म्स की बात की थी, जिनको अपने प्रदेशों में लागू किया था, उन्हीं को जब मोदी सरकार ने लागू किया तो वो विरोध कर रहे हैं। इसे किसान विरोधी ठहराने की बात कर रहे हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

पश्चिम बंगाल को कश्मीर बनाने की कोशिश कर रही है तृणमूल : दिलीप घोष

Thu Dec 10 , 2020
कोलकाता। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कूचबिहार में पार्टी के एक कार्यकर्ता की हत्या को लेकर तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि अगले चुनाव में तृणमूल का सफाया होने वाला है इसलिए तृणमूल हताश हैं, तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल को कश्मीर बनाने की कोशिश कर रही है। लेकिन […]