इंदौर न्यूज़ (Indore News)

‘मजदूर की कहानी’ सुनाकर भाजपा पदाधिकारियों को लगाया काम पर

  • लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में 17 अप्रैल तक की बनी कार्ययोजना

इंदौर। कल भाजपा कार्यालय पर हुई चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में मजदूर की कहानी सुनाकर सभी को काम पर लगाया। यह कहानी नगर अध्यक्ष् गौरव रणदिवे से सुनाई। बैठक में समिति की सभी उपसमितियों के प्रभारी भी मौजूद रहे। दरअसल जब भी कोई बैठक होती है, उसमें कार्यकर्ताओं को जोडऩेके लिए रणदिवे इस प्रकार की कहानी सुनाते हैं। कल उन्होंने एक मजदूर की कहानी सुनाई जो पत्थर तोड़ रहा था। वहां से गुजरते एक ऋषि ने उससे पूछा कि पत्थरा क्यों तोड़ रहे हो तो उसने गुस्से में कहा कि मेरी किस्मत में ही पत्थर तोडऩा लिखा है तो तोडृ रहा हूं।

दूसरे मजदूर से पूछा तो उसने कहा कि बीवी-बच्चों को पालना है, इसलिए पत्थर तोडृ रहा हूं। तीसरे मजदूर से जब ऋषि ने पूछा तो मजदूर ने कहा कि प्रभु का मंदिर बन रहा है और अपने आपको सौभाग्यशाली मानता हूं कि ईश्वर ने मुझे मंदिर निर्माणमें छोटा-सा सहयोग देने का अवसर दिा है। रणदिवे ने कहा कि अब आप लोग ही तय करें कि आपको किस मनोभाव के साथ संगठन का कार्य करना है। बैठक में आगामी कार्ययोजन को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष चिंटू वर्मा, लोकसभा के संयोजक रवि रावलिया, सांसद शंकर लालवानी आदि नेता मौजूद रहे। लालवानी ने कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए कहा कि इंदौर के कार्यकर्ताओं की पूरे देश में चर्चा होती है।


क्योंकि यहां कार्यकर्ता संगठन द्वारा दिए गए लक्ष्य को पूरा करता है। रणदिवे ने कार्यकर्ता सम्मेलन करने और प्र्येक पोलिंग बूथ से कम से कम 25 कार्यक्र्ता अपेक्षित निकालकर बूथ विजय संकल्प अभियान के अंतर्गत 10 दिन तक 2-2 घंटे बूथ पर रहकर बूथ को मजबूत बनाने का काम करना है। चिंटू वर्मा ने भी यही कहा कि जो लक्ष्य हमें हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का दिाय है, उसको पूरा करना है और अगर हम समर्पण के साथ करेंगे तो हमें कोई भी अपना लक्ष्य पूरा करने से नहीं रोक सकता। रावलिया ने 21 मार्च से 17 अप्रैल तक होने वाले सम्मेलनों की जानकारी दी और कहा कि विधानसभा के साथ-साथ मंडल, वार्ड स्त पर भी सम्मेलन आयोजित करना है। वार्ड के सम्मेलन में उस क्षेत्र में रहने वाले राष्ट्रीय पदाधिकारी से लेकर पन्ना समिति तक के सदस्यों को आमंत्रित करना है। इस बार भाजपा ने इंदौर सीट को 8 लाख से जिताने का लक्ष्य रखा है और इसी को लेकर भाजपा अब नीचे के कार्यक्र्ताओं और मतदाताओं तक जाने की तैयारी कर रही है। बूथ के बाद पन्ने के मतदाताओं तक भी बूथ विजय संकल्प अभियान चलाया जाएगा।

Share:

Next Post

पप्पू यादव अपनी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय करेंगे, लालू-तेजस्वी से डील फाइनल

Wed Mar 20 , 2024
पटना: बिहार की राजनीति से बड़ी खबर है कि पूर्व सांसद पप्पू यादव अपनी जन अधिका पार्टी का कांग्रेस में विलय करेंगे. सूत्रों से खबर है कि पप्पू यादव कांग्रेस में अपनी पार्टी का करने के लिए तैयार हैं और वह पूर्णिया से गठबंधन के उम्मीदवार हो सकते हैं. बता दें कि मंगलवार को पप्पू […]