बड़ी खबर

BJP ने असम विधानसभा चुनाव के लिए 70 उम्मीदवारों की सूची जारी की

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने असम (Asam) विधानसभा चुनाव के लिए 70 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने 11 मौजूदा विधायकों के टिकट काटकर नए चेहरों को मौका दिया है। पार्टी ने मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल को माजुली से चुनाव मैदान में उतारा है। इसके साथ ही इस सूची में प्रदेश अध्यक्ष रंजीत दास और हेमंत बिस्वा शर्मा का भी नाम शामिल है।

भाजपा महासचिव अरुण सिंह (BJP General Secretary Arun Singh)ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। उन्होंने कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक गत गुरुवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और चुनाव समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।



सिंह ने बताया कि इस सूची में 11 मौजूदा विधायकों की जगह नए चेहरों को मौका दिया गया है। इसके साथ ही इस सूची में 11 अनुसूचित जनजाति, चार अनुसूचित जाति के उम्मीदवार शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस सूची में प्रथम और द्वितीय चरण के मतदान वाली सीटें शामिल हैं।

सिंह ने बताया कि असम (bjp)में भाजपा का असम गण परिषद (अगप) और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल)  के साथ समझौता हो गया है। इस समझौते के तहत भाजपा 92 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जबकि अगप 26 और यूपीपीएल 8 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल (Chief Minister Sarbananda Sonowal) ने कहा कि भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से इस राज्य में पांच साल तक बेहतर शासन दिया है। आमजन के हितों को ध्यान में रखकर कल्याणकारी योजनाएं लागू की है। उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य की जनता भाजपा को फिर से सत्ता में लाएगी। एजेंसी/हिस

Share:

Next Post

मत्स्य पालक की बेटी मनीषा कीर ने World Cup में country को दिलाया रजत पदक

Sat Mar 6 , 2021
भोपाल। मध्यप्रदेश (madhya Pradesh) की खिलाड़ी बेटियां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं और शानदार प्रदर्शन कर देश का परचम फहरा रही हैं। ऐसी ही शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन मप्र राज्य शूटिंग अकादमी की खिलाड़ी मनीषा कीर (Manisha Keer) ने विश्व कप (World Cup) में किया और ट्रेप टीम वूमेन इवेन्ट […]