भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

पीएम के निर्देश के अगले दिन भाजपा ने शुरू किया वाचनालय

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की मंशानुरूप भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज से प्रदेश भर में प्रत्येक बूथ पर सेवा कार्य प्रारंभ कर दिए है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के बूथ सशक्तिकरण के सुझाव को लेकर बुधवार शाम को दक्षिण पश्चिम विधानसभा के बूथ क्रमांक 105 के माता मंदिर चौराहा पर बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद किया। प्रदेश अध्यक्ष ने वार्ड क्रमांक 105 में वाचनालय का शुभारंभ किया, जिसमें स्थानीय जनता अखबार पढ़ सकेगी। शर्मा ने कहा कि हम सेवा के लिए कार्य करते है, यह विश्वास जनता से अर्जित भी करना है। जिसका आज से शुभारंभ हो गया है।


हमें समाज में सकारात्मक भाव लाने के लिए ऐसे रचनात्मक कार्यक्रम करने होंगे, जिससे सामाजिक ताना बाना अच्छा हो। घरों से पेपर एकत्रित कर एक स्थान पर पढऩे की व्यवस्था की जा रही है। प्रत्येक बूथ पर अखबारों का वाचनालय शुरू करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है कि प्रत्येक बूथ पर सेवा कार्य करेंगे और आज से ही शुरू कर दिया है। इसी प्रकार हमें आसपास रहने वाले बच्चों के जन्मदिन को आगंनवाडी में एकत्रित होकर मनाना, प्रधानमंत्री ने 5 लाख रूपए तक के इलाज की व्यवस्था की है उनका आयुष्मान कार्ड बनाना और गरीब कल्याण की योजनाओं को घर घर में जाकर बताना है।

फोटो पेज पर

 

Share:

Next Post

अब चलेगा लोकार्पण और भूमिपूजन का अभियान

Thu Jun 29 , 2023
15 जुलाई से 15 अगस्त तक होंगे ताबड़तोड़ कार्यक्रम भोपाल। प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सरकार नए कार्यों के लिए शिलान्यास और पूर्ण हो चुके कार्यों के लिए लोकार्पण कार्यक्रम करने जा रही है। इसके लिए 15 जुलाई से 15 अगस्त तक विश्ेाष अभियान चलाया जाएगा। यानी प्रदेश भर में लोकार्पण और शिलान्यास से […]