भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

अब चलेगा लोकार्पण और भूमिपूजन का अभियान

  • 15 जुलाई से 15 अगस्त तक होंगे ताबड़तोड़ कार्यक्रम

भोपाल। प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सरकार नए कार्यों के लिए शिलान्यास और पूर्ण हो चुके कार्यों के लिए लोकार्पण कार्यक्रम करने जा रही है। इसके लिए 15 जुलाई से 15 अगस्त तक विश्ेाष अभियान चलाया जाएगा। यानी प्रदेश भर में लोकार्पण और शिलान्यास से जुड़े ताबड़तोड़ कार्यक्रम होंगे। जिनमें मंत्री, विधायक, सांसद समेत अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों के साथ अनौपचारिक बैठक में इस पर सहमति दे दी है।



मंत्री बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रदेश में 15 जुलाई से 15 अगस्त तक विकास पर्व मनाया जाएगा। इसमें जो काम हो चुके हैं, उनका लोकार्पण किया जाएगा तो स्वीकृत कार्यों का भूमि पूजन व शिलान्यास होगा। मंत्री, सांसद, विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि इसमें भाग लेंगे। बड़े कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन मुख्यमंत्री करेंगे। कार्यक्रम के पूर्व स्थानीय लोगों को सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी घर-घर जाकर दी जाएगी। 10 जुलाई को लाड़ली बहना योजना की राशि खातों में अंतरित करने के कार्यक्रम सभी जिलों में आयोजित किए जाएंगे।

हमने बहुत काम किया, बस बताने की आवश्यकता
मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से कहा कि हमने किसान, युवा, अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़ा वर्ग से लेकर हर वर्ग के लिए बहुत काम किया है। हमारे कामों को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा जा रहा है। हमें अपनी उलब्धियां बताने की आवश्यकता है। आप अपने प्रभार और गृह जिले में प्रामाणिकता के साथ अपनी बात रखें। साथ ही कमल नाथ की 15 माह की सरकार पर प्रश्न भी उठाएं। प्रदेशवासियों को बताएं कि कर्ज माफी, कन्या विवाह की राशि बढ़ाना, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देना हो या फिर अन्य वचन, कोई भी कांग्रेस ने पूरे नहीं किए, बल्कि जनहित में भाजपा सरकार ने जो योजनाएं लागू की थीं, उन्हें चुन-चुनकर बंद करने का काम किया गया। इस दौरान मंत्रियों ने कांग्रेस के समय हुए भ्रष्टाचार के विषयों को जोर-शोर से उठाने, दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई में तेजी लाने की बात रखी।

Share:

Next Post

भाजपा हाईकमान की हिट-लिस्ट में मप्र

Thu Jun 29 , 2023
भाजपा नेताओं की मुलाकात ने बढ़ाया सियासी पारा पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती से मिले शिवराज-वीडी प्रभात झा की भी बढ़ी पूछ-परख भोपाल। प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा हाईकमान ने मप्र को अपनी प्राथमिकता में ले लिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह तक मप्र के ताबड़तोड़ दौरे कर रहे […]