बड़ी खबर

उदयपुर में चिंतन शिविर और सुनील जाखड़ के कांग्रेस छोड़ने पर भाजपा ने किया कटाक्ष


नई दिल्ली । देश की सबसे पुरानी पार्टी (Country’s Oldest Party) कांग्रेस (Congress) के राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में चिंतन शिविर (Chintan Shivir) और सुनील जाखड़ के कांग्रेस छोड़ने (Sunil Jakhad Leaving Congress) पर भाजपा ने कटाक्ष किया (BJP took a Dig) । कांग्रेस ने अपने भविष्य की दशा और दिशा को सुधारने के लिए अपने दिग्गज नेताओं को अलग-अलग समूहों में बांट कर विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श करने का जिम्मा सौंपा हुआ है।


इसी बीच पार्टी के लिए पंजाब से एक बुरी खबर आ गई। पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने फेसबुक पर ही पार्टी और पार्टी के कुछ नेताओं की आलोचना करते हुए कांग्रेस से इस्तीफे का ऐलान कर दिया।

कांग्रेस के इतने महत्वपूर्ण चिंतन बैठक के दौरान पार्टी के एक पूर्व प्रदेश अध्यक्ष द्वारा कांग्रेस छोड़ने के ऐलान ने भाजपा को कांग्रेस पर कटाक्ष करने का एक और मौका दे दिया है। भाजपा इसे एक अद्भुत संयोग बताते हुए देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए नजर आ रही है।

भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस की इस हालत पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया कि, इधर उदयपुर में कांग्रेस का चिंतन शिविर चल रहा है उधर पंजाब से कद्दावर कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने पार्टी छोड़ी। वाह क्या संयोग है!

Share:

Next Post

CM योगी के मंत्रियों को सुशासन का मंत्र देंगे PM मोदी, बताएंगे मिशन 2024 की प्राथमिकताएं

Sat May 14 , 2022
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) योगी सरकार के मंत्रियों को 16 मई को सुशासन का मंत्र देंगे। नेपाल से लौटते वक्त पीएम मोदी कुछ घंटे लखनऊ (Lucknow) में बिताएंगे। इस दौरान वे योगी के मंत्रियों को मिशन 2024 के लिए सरकार (Government) की प्राथमिकताओं के बारे में बताएंगे। मोदी मुख्यमंत्री योगी (Chief […]