बड़ी खबर

दिल्ली, UP, MP से महाराष्ट्र के विदर्भ तक जारी रहेगा लू का प्रकोप, जानें कब होगी बारिश


नई दिल्ली। उत्तर भारत के कुछ इलाकों में आज बारिश की संभावना है, वहीं कुछ अन्य इलाकों में अगले दो दिनों तक लू का प्रकोप जारी रहेगा। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जारी पूर्वानुमान में कहा कि तमिलनाडु में भी 17 मई तक बारिश हो सकती है जबकि जम्मू-कश्मीर और लेह-लद्दाख के इलाके में आज ही बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर भारत के कुछ प्रदेशों में लू की हालत देखते हुए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

40 से 46 डिग्री तक पहुंचा पारा
आईएमडी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के साथ-साथ उत्तर भारत के आसपास के इलाकों में आज गड़गड़ाहट के साथ बारिश का अनुमान है। उसके बाद इन प्रदेशों में तापमान नीचे गिरेगा और लू से राहत मिलेगी। भारतीय मौसम विभाग में मौसम विज्ञान के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और विदर्भ में लू रविवार को भी जारी रहेगा।

इन इलाकों में शनिवार को 40 से 46 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। इस कारण राजस्थान, एमपी और हरियाणा के कुछ हिस्सों के लिए रेड और ऑरेंज वॉर्निंग जारी की गई। उन्होंने बताया कि इन इलाकों में सोमवार, 16 मई से तापमान में गिरावट आएगी। महापात्र के मुताबिक, 15 मई की रात को उत्तर पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ पैदा होगा। उधर, असम के गुवाहाटी में लगातार बारिश से कई जगहों पर जलभराव की समस्या पैदा हो गई है।


जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में आज बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अगले 24 घंटों में मौसम शुष्क और गर्म रहने की संभावना है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में गर्म और शुष्क मौसम रहने की संभावना है।’ इस बीच श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में 5.8 और गुलमर्ग में 9 डिग्री दर्ज किया गया है। तापमान को लेकर बात करे तो, लद्दाख में द्रास का न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री, लेह में 6.0 और कारगिल में 8.2 डिग्री रहा। जम्मू में न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री, कटरा 23.9, बटोटे 17.9, बनिहाल 14.2 और भद्रवाह 13.2 डिग्री दर्ज किया गया है।

तमिलनाडु में 17 मई तक हो सकती है बारिश
आईएमडी ने 17 मई तक तमिलनाडु के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। शनिवार को जारी पूवार्नुमान के अनुसार, तमिलनाडु के सलेम, धर्मपुरी, तिरुचि, पेरम्बल्लूर, नमक्कल और तंजावुर में बादल गरज के साथ बरस सकते हैं। आने वाले दिनों में तिरुवरुर, नागापट्टिनम, कल्लाकुरिची, मायलादुथुराई, कुड्डालोर, विल्लुपुरम, तिरुपत्तूर और वेल्लोर क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश की आशंका है।

अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वेलंकन्नी में शुक्रवार को सबसे अधिक बारिश हुई, उसके बाद तलवाड़ी और यरकौड में अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई। तमिलनाडु के मुख्य सचिव ने मौसम विभाग की रिपोर्ट के बाद सभी जिला कलेक्टरों, रेपिड रिस्पांस फोर्स, आपातकालीन विभागों, पुलिस, राजस्व और स्वास्थ्य अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दे दिया है।

Share:

Next Post

उदयपुर में चिंतन शिविर और सुनील जाखड़ के कांग्रेस छोड़ने पर भाजपा ने किया कटाक्ष

Sat May 14 , 2022
नई दिल्ली । देश की सबसे पुरानी पार्टी (Country’s Oldest Party) कांग्रेस (Congress) के राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में चिंतन शिविर (Chintan Shivir) और सुनील जाखड़ के कांग्रेस छोड़ने (Sunil Jakhad Leaving Congress) पर भाजपा ने कटाक्ष किया (BJP took a Dig) । कांग्रेस ने अपने भविष्य की दशा और दिशा को सुधारने के […]