इंदौर न्यूज़ (Indore News)

एक हजार गणमान्यों की सूची बनाएगी भाजपा

  • शहर में 700 तो ग्रामीण क्षेत्रों में 300 लोगों की सूची तैयार

इन्दौर (Indore)। भाजपा के कार्यकर्ताओं (BJP workers) को समाज के गणमान्य और प्रतिष्ठित लोगों की सूची बनाने के लिए कहा गया है। इंदौर जिले में 1 हजार नाम तय करने के लिए कहा गया है, जिसमें से शहर में 700 तो ग्रामीण क्षेत्रों में 300 लोगों के नामों की सूची बनाकर उनसे संपर्क करने को कहा गया है।

भाजपा अपने 51 प्रतिशत वोट बैंक के लक्ष्य को लेकर काम कर रही है। इसी को आगे बढ़ाने के लिए वह अब समाज के उन प्रतिष्ठित और गणमान्य लोगों से संपर्क करने जा रही है जो भाजपा से सीधे तौर पर नहीं जुड़े हैं। इसमें विशेषकर उन लोगों को सूची में शामिल किया जाएगा जो समाज के किसी तबके पर अपना प्रभाव डालते हैं। इसमें किसी भी समाज या जाति के प्रतिष्ठित व्यक्ति या पदाधिकारी, खिलाड़ी, कलाकार, सामाजिक कार्यकर्ता सहित अन्य श्रेणियां शामिल हैं। भाजपा इन लोगों से संपर्क कर इनके माध्यम से उन लोगों तक पहुंचने का प्रयास भी करेगी जो अभी तक पार्टी से नहीं जुड़े हैं।


इसे महाजनसंपर्क अभियान के तहत शामिल किया गया है। कुल 1 हजार लोगों की सूची बनाने का लक्ष्य इंदौर को दिया गया है, जिसमें शहर से 700 और ग्रामीण क्षेत्रों से 300 लोगों की सूची बनाना है। इनकी सूची बनाकर इनसे संपर्क किया जाएगा। अभियान समाप्त होने के बाद भी पार्टी की बैठकों में इन्हें आमंत्रित किया जाएगा। संपर्क अभियान के लिए 40 वरिष्ठ नेताओं की सूची भी तैयार की जा रही है, जो इन लोगों से मिलने पहुंचेंगे। एक-एक वरिष्ठ नेता को 25-25 लोगों से मिलना होगा। आला संगठन ने सभी जिलाध्यक्षों को स्पष्ट किया है कि अभियान में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए। इस अभियान पर केन्द्रीय नेता निगाह रखेंगे और उसका फीडबैक भी लेंगे। साथ ही संगठन के नमो एप पर भी किससे मिले, उसके फोटो अपलोड करना होंगे।

Share:

Next Post

नपती ने जबरन कॉलोनी की नींद उड़ाई

Sun May 28 , 2023
रहवासी हाथों में कागजात लिए खड़े थे, रावजी बाजार थाने से सोनकर धर्मशाला तक कहीं 5 तो कहीं 8 फीट तक के हिस्से चपेट में इंदौर। आज सुबह-सुबह नगर निगम की टीमों ने सौ फीट चौड़ी रावजी बाजार से सोनकर धर्मशाला तक की सडक़ के लिए निशान लगाने की कार्रवाई करने के साथ-साथ सेंटर लाइन […]