इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सीधे शपथ ही लेगी भाजपा की नगर सरकार

इंदौर। भाजपा की नई नगर सरकार (BJP’s new city government) सीधे ही शपथ लेगी। इसके लिए संगठन स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। शपथ के पहले तय किया जा रहा हैकि किसे एमआईसी में लिया जाए और किसे नहीं। इसके साथ ही दूसरी ओर कांग्रेस में भी नेता प्रतिपक्ष को लेकर इस बार कशमकश की स्थिति बन रही है।

पहले तय हुआ था कि मतगणना वाले दिन ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ सभी पार्षदों का विजय जुलूस निकाला जाएगा, लेकिन बाद में सभी पार्षद अपने-अपने जीत के प्रमाण पत्र लेकर वहां से निकल गए। इसके बाद दूसरी तारीख तय की जा रही थी, लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में तय हुआ कि इंदौर में बेहतर यातायात प्रबंधन को लेकर कई दावे किए जाते हैं। एक साथ जुलूस निकलेगा तो भद पिटेगी, इसलिए जुलूस नहीं निकाला जाएगा।


यानी नगर सरकार का किसी प्रकार का जश्न नहीं मनेगा। अब सीधे ही सरकार शपथ लेगी। हालांकि कई पार्षदों ने जोश-जोश में अपने-अपने क्षेत्र में जुलूस निकाल लिए हैं। कुछ पार्षद विधानसभा स्तर पर जुलूस निकालने की योजना बना रहे थे, लेकिन बाद में संगठन ने उन्हें भी मना कर दिया। एमआईसी के लिए सदस्य चुने जाने की प्रक्रिया के बीच ही कांग्रेस भी नेता प्रतिपक्ष के नाम को लेकर चयन कर रही है। आज शोभा ओझा के घर एक बैठक भी रखी गई है, जिसमें सभी वरिष्ठ नेताओं को बुलाया गया है।

Share:

Next Post

साढ़े 17 करोड़ से संवरा गोपाल मंदिर, दस दिनों में मिलेगी नई सौगात

Thu Jul 21 , 2022
– आसपास की सडक़ों के सीमेंटीकरण की तैयारी – संवारने के लिए बुलवाया गया सामान भी हटाया इंदौर। गोपाल मंदिर (Gopal Mandir) को संवारने का काम लगभग पूरा हो चुका है। आने वाले आठ से दस दिनों में इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। करीब डेढ़-दो वर्षों से गोपाल मंदिर को स्मार्ट सिटी […]