चुनाव 2024 देश राजनीति

आंध्र प्रदेश में भाजपा की स्थिति अभी साफ नहीं, TDP-JSP ने कर लिया गठबंधन

नई दिल्‍ली (New Dehli)। आंध्र प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party in Andhra Pradesh) ने अभी तक गठबंधन को लेकर अपनी स्थिति साफ (Clear your position regarding alliance)नहीं की है। भगवा पार्टी (saffron party)का चंद्रबाबू नायडू और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी दोनों से ही मधुर संबंध (sweet relationship)बना हुआ है। हालांकि, अभी तक किसी के साथ भी गठबंधन को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है। इस बीच तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) और जन सेना पार्टी (जेएसपी) ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन को अंतिम रूप दे दिया है।

आंध्र प्रदेश में टीडीपी जहां 151 विधानसभा और 22 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, वहीं जन सेना तीन लोकसभा और 24 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। टीडीपी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू और जन सेना प्रमुख पवन कल्याण के बीच बैठक के बाद सीट शेयरिंग को अंतिम रूप दिया गया। यदि भाजपा गठबंधन में शामिल होती है तो टीडीपी और जन सेना को भाजपा उम्मीदवारों के लिए कुछ सीटें छोड़ने पड़ सकते हैं।


टीडीपी और जेएसपी गठबंधन ने शनिवार को आगामी विधानसभा चुनाव के 99 उम्मीदवारों के नामों की पहली सूची भी जारी कर दी है। टीडीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू के उंदावल्ली आवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में नायडू और जेएसपी प्रमुख के पवन कल्याण ने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए गठबंधन के 99 उम्मीदवारों के नामों सूची जारी की। टीडीपी के 94 उम्मीदवारों और जन सेना के पांच उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई। जन सेना 24 विधानसभा क्षेत्रों और तीन लोकसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ेगी।

आंध्र प्रदेश में विधानसभा की 175 और लोकसभा 25 सीटें हैं। नायडू अपने निर्वाचन क्षेत्र कुप्पम से, टीडीपी के राज्य प्रमुख के अत्चन्नायडू तेक्काली से, टीडीपी के राष्ट्रीय महासचिव नारा लोकेश मंगलागिरी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। जेएसपी राजनीतिक मामलों की समिति के अध्यक्ष नादेंडला मनोहर तेनाली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। आज घोषित 99 टीडीपी-जेएसपी उम्मीदवारों में से 13 महिलाएं हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि टीडीपी ने आंध्र प्रदेश के भविष्य के लिए जेएसपी के साथ गठबंधन किया है। उन्होंने कहा, “अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), टीडीपी-जेएसपी गठबंधन में शामिल होने के लिए आगे आती है, तो हम उचित निर्णय लेंगे।”

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि 94 टीडीपी उम्मीदवारों में से 23 उम्मीदवार पहली बार चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। जेएसपी प्रमुख ने कहा कि वे ऐसे उम्मीदवारों को मैदान में उतारा जा रहा है जो चुनाव जीतने की क्षमता रखते हैं।

Share:

Next Post

अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स कार्टेल नेटवर्क का भंडाफोड़, 2000 करोड़ की ड्रग्स, 50 KG स्यूडोएफेड्रिन बरामद; विदेशों तक जुड़े तार

Sun Feb 25 , 2024
नई दिल्‍ली (New Dehli)। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) मुख्यालय ने दिल्ली पुलिस(Delhi Police) की स्पेशल सेल के साथ मिलकर जॉइंट ऑपरेशन (joint operation)में एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स कार्टेल नेटवर्क(international drugs cartel network) का भंडाफोड़ करने का दावा किया है। एनसीबी अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि छापेमारी में इस गैंग के तीनों सदस्यों […]