भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

भाजपा की पाठशाला शुरू, पूरी सरकार लिया हिस्सा

  • प्रदेशाध्यक्ष और मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय विधायक प्रशिक्षण वर्ग उज्जैन में शुरू हो गया है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत अन्य प्रमुख नेताअेां ने शुभारंभ किया। सत्र में 125 विधायक समेत पार्टी के करीब 4 सैकड़ा पदाधकारियों ने हिस्सा लिया है। प्रशिक्षण वर्ग में उदघाटन और समापन सत्र सहित 7 सत्र होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया दोनों दिन सत्र में भाग लेंगे, लेकिन रात्र विश्राम इंदौर में करेंगे। उज्जैन के होटल मित्तल एवेन्यू हॉल में भाजपा विधायक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हो रहा है। होटल पूरी तरह से पुलिस सुरक्षा घेरे में है। प्रशिक्षण में हिस्सा लेने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के मंत्रियों, विधायकों और पदाधिकारी उज्जैन पहुंचे हैं।

उज्जैन पहुंची सरकार
प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए भाजपा के सभी विधायक, सांसद पहुंचे है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं सभी 31 मंत्री पहुंचे हैं। ं, मुख्य रूप से शामिल हैं। इसके अलावा प्रदेश पदाधिकारी, संभागों के संगठन मंत्री शामिल होंगे। इन्हें मिलाकर करीब 190 लोग प्रशिक्षण में रहेंगे।

Share:

Next Post

समझौते के दो दिन के भीतर दिखा असर, चीन ने पैन्गोंग से हटाए 200 टैंक

Fri Feb 12 , 2021
नई दिल्ली ।​ ​पैन्गोंग झील के दोनों किनारों को लेकर हुए समझौते के दो दिन के भीतर ही चीन ने दक्षिण तट ​पर तैनात 200 से अधिक मुख्य युद्धक टैंकों को वापस ले लिया ​है​। ​इसी तरह ​उत्तरी तट के फिंगर एरिया से भी कम से कम 100 भारी वाहनों को ​पीछे किया गया है। […]