img-fluid

काली थार ने सड़क पर कई गाड़ियों को मारी टक्कर, आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार

  • March 12, 2025

    नोएडा: नोएडा (Noida) में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें काली रंग की थार आधा दर्जन गाड़ियों को टक्कर मारते हुए तेजी से जाती दिखाई दे रही है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी थार ड्राइवर को दिल्ली (Delhi) से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार, थार पर स्टीकर लगाने को लेकर थार ड्राइवर (Thar Driver) और दुकान के कर्मचारी में विवाद हुआ था. इधर, कर्मचारी का आरोप है कि थार चालक ने उससे गाली-गलौज की और उसके साथ मारपीट की.

    नोएडा के सेक्टर-16 में कार मार्केट है. इसी मार्केट में एक दुकान पर आरोपी थार चालक आया हुआ था. पुलिस के अनुसार, काली थार ड्राइवर का नाम सचिन लोहिया है, जो दिल्ली के आया नगर का रहने वाला है. वह बीते 10 मार्च को अपनी थार में स्टीकर लगवाने सेक्टर-16 के कार मार्केट में आया हुआ था. इस दौरान किसी बात को लेकर उसका दुकान पर काम करने वाले कर्मचारियों के साथ विवाद हो गया.


    देखते ही देखते कर्मचारियों और सचिन लोहिया में गाली-गलौज और मारपीट हो गई. दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी फिरोज ने बताया कि थार मालिक सचिन लोहिया गालियां दे रहा था. उसने गाली देने से मना किया तो मारपीट करनी शुरू कर दी. सचिन लोहिया के कार दुकान पर मारपीट करने का वीडियो CCTV कैमरे में कैद हो गया.

    नोएडा पुलिस ने पीड़ित फिरोज की शिकायत पर थाना फेस-वन में मुकदमा दर्ज कर लिया. नोएडा के डीसीपी राम बदन के अनुसार, सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को देखकर और पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर दो टीम में गठित कर दी गई थीं. टीम ने बुधवार को आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. डीसीपी राम बदन के अनुसार, थार गाड़ी में स्टीकर लगाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था.

    नोएडा के सेक्टर-16 में बनी कार बाजार में यह पूरी घटना घटी. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में देख सकते हैं कि थार ड्राइवर बड़ी तेजी से गाड़ी चलाता हुआ दिखाई दे रहा है और सामने से आ रहे वाहनों में टक्कर मारता हुआ फरार हो जाता है. फिलहाल इस पूरे मामले पर पुलिस ने थाना फेस-वन में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

    Share:

    चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद शुभमन गिल को एक और बड़ा इनाम

    Wed Mar 12 , 2025
    नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज और वनडे उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में शानदार प्रदर्शन किया. टीम इंडिया चैंपियन भी बनी, अब इस खिलाड़ी को एक बड़ा इनाम मिला है. भारतीय टीम के स्टार ओपनर शुभमन गिल को बुधवार को फरवरी महीने के लिए आईसीसी मेन्स […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved